सितंबर में रॉकेट की तरह तेजी से बढ़ेगा जेड प्लांट, पौधे में डालें ये 4 प्रकार की चीजें और देखें कमाल बरसात में नहीं गलेगा पौधा, जाने नाम

On: Monday, September 8, 2025 10:00 AM
सितंबर में रॉकेट की तरह तेजी से बढ़ेगा जेड प्लांट, पौधे में डालें ये 4 प्रकार की चीजें और देखें कमाल बरसात में नहीं गलेगा पौधा, जाने नाम

बरसात के मौसम में ओवरवाटरिंग से जेड प्लांट की जड़े गलने लगती है जिससे पौधा खराब होने लगता है इसलिए पौधे में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए और पौधे को स्वस्थ रखने के लिए ये चीजें पौधे में समय समय पर डालना चाहिए।

सितंबर में रॉकेट की तरह बढ़ेगा जेड प्लांट

जेड प्लांट को स्वस्थ रखने के लिए सितंबर के महीने में पौधे की देखरख अच्छे से करना चाहिए और पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति करने के लिए ये खाद देना चाहिए जिससे पौधा हरा भरा हेल्दी रहता है। जेड प्लांट को खाद के रूप में देने के लिए हम आपको कुछ ऐसी सस्ती चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे को जरूर देना चाहिए। ये आपको आसानी से आपके घर आस पास ही मिल जाएगी।

जेड प्लांट में डालें ये 4 प्रकार की चीजें

जेड प्लांट में डालने के लिए गोबर की पुरानी कम्पोस्ट खाद, चूना, चाय पत्ती का पाउडर और फंगीसाइड के बारे में बता रहे है। ये सभी चीजें बरसात के सीजन में जेड प्लांट के लिए बहुत जरुरी होती है। गोबर की पुरानी कम्पोस्ट खाद मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाती है पानी और हवा के संचार में सुधार करती है। चूना पौधे को कैल्शियम और मैग्नीशियम प्रदान करता है जिससे जेड प्लांट के तने मजबूत होते है चूना मिट्टी को अधिक झरझरा बनाता है जिससे जड़ें बेहतर ढंग से विकसित होती है और गलती नहीं है। चाय पत्ती का पाउडर पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने और पत्तियों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी साबित होता है। बारिश के मौसम में फंगीसाइड जेड प्लांट के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होता है क्योकि ये पौधे में फंगस-फंगल नहीं लगने देता है।

कैसे करें प्रयोग

बरसात में जेड प्लांट में इन चीजों का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पौधे की हल्की प्रूनिंग करनी है फिर मिट्टी की गुड़ाई करके मिट्टी में डालने के लिए एक कंटेनर में एक मुट्टी गोबर की पुरानी कम्पोस्ट खाद, एक चम्मच चूना पाउडर, और एक चम्मच चाय पत्ती के पाउडर को मिला के डालना है। इसके बाद एक गिलास पानी में एक चम्मच फंगीसाइड को घोलकर डालना है ऐसा करने से जेड प्लांट हरा भरा रहता है और पौधे में फंगस भी नहीं लगती है।

यह भी पढ़े मार्केट से खरीदना बंद! तोरई-कद्दू की जड़ में डालें ये काला पानी, 4 दिन के अंदर पूरी बेल सब्जियों से झूल जाएगी, जानिए नाम