वास्तु के अनुसार अपराजिता का पौधा बहुत शुभ होता है इसके फूल भगवानों को अति प्रिय होते है इसकी बेल की ग्रोथ तेजी से बढ़ने से घर में सुख समृद्धि और धन में भी वृद्धि होती है।
अपराजिता के पौधे में दिखेंगे पत्तियों से ज्यादा फूल
अपराजिता का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल हेल्थ और वेल्थ दोनों के लिए लाभकारी होते है इसके फूल की ब्लू टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योकि इसके फूल में कई तत्व के गुण होते है जो शरीर को तंदुरस्त रखते है। अपराजिता का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है जिससे धन और करियर में लाभ होता है। कई बार अपराजिता के पौधे में फूल खिलना कम हो जाते है और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है ऐसे में पौधे को अच्छी खाद की जरूरत होती है। खाद देने अलावा पौधे की केयर भी अच्छे से करना चाहिए अपराजिता के पौधे में लगे सूखे फूलों को तोड़कर हटा देना चाहिए और फलियों को भी तोड़ देना चाहिए क्योकि पौधा अपनी सारी एनर्जी बीज बनाने में लगा देता है।

अपराजिता के पौधे में डालने ये चीजें
अपराजिता के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए पौधे में एप्सम सॉल्ट, नीम खली, केले के छिलके का पाउडर और कॉफी पाउडर को डालना चाहिए ये पौधे के लिए एक नेचुरल खाद की तरह काम करते है। साथ पौधे को कीटों और रोगों से भी मुक्त रखते है। एप्सम सॉल्ट पौधे में मैग्नीशियम और सल्फर की कमी को पूरा करता है और फूलों की उपज को बढ़ाता है। नीम खली पौधे को स्वस्थ रखती है क्योकि ये मिट्टी-जनित रोगों और कीड़ों को नियंत्रित करती है। केले के छिलके का पाउडर पोटेशियम से भरपूर होता है ये पौधे की रुकी हुई ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है और फूल खिलाने में मदद करता है कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन होता है। जो पौधे की पत्तियों को हरा करता है। ये सभी चीजों का मिश्रण अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है।
कैसे करें प्रयोग
अपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट, नीम खली, केले के छिलके का पाउडर और कॉफी पाउडर का प्रयोग करने के लिए एक कंटेनर या प्लेट में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट, 1 चम्मच नीम खली, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच ड्राई केले के छिलके के पाउडर को डालना है और सभी और मिक्स कर के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके मिला देना है जिससे पौधे की जड़ों तत्व पोषक तत्व आसानी से पहुंचेंगे और पौधे की ग्रोथ बढ़ने लगेगी। साथ ही फूल भी खूब खिलने लगेंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













