गेंदा-गुलाब नहीं इन फूलों की खेती से 1 लाख रु 1 एकड़ से कमा सकते है, जानिये फूलों की भारी डिमांड और खेती के फायदे

गेंदा-गुलाब नहीं इन फूलों की खेती से 1 लाख रु 1 एकड़ से कमा सकते है, जानिये फूलों की भारी डिमांड और खेती के फायदे।

फूलों की खेती से 1 लाख रु 1 एकड़ से कमा सकते है

फूलों की खेती से किसान तगड़ी कमाई कर सकते है। जिसमें आज हम गेंदा या गुलाब के फूल की बात नहीं कर रहे है। इसकी खेती तो कई किसान कर रहे है। इनके आलावा भी कुछ फूल जिनकी खेती करके किसान ज्यादा मुनाफा कम मेहनत और खर्चे में ले रहे है। आपको बता दे कि संगारेड्डी जिले के आसपास के किसान लिली के फूल की खेती करके एक एकड़ से एक लाख रु कम खर्चे में कमा रहे है। चलिए जानते है इन फूलों की डिमांड कैसी और इनकी कीमत क्या है, उत्पादन कितना मिलता है।

फूलों की भारी डिमांड और खेती के फायदे

फूल लगा रहे तो ऐसे लगाएं जिनकी डिमांड के साथ अच्छी कीमत हो। जैसे कि लिली का फूल हो गया है। इसकी भारी डिमांड है, जो कि धीरे बढ़ती जा रही है। शादी, धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ राजनितिक और जन्मदिन आदि के कार्यक्रमों में इस फूल की मांग रहती है। तभी तो संगारेड्डी के किसान लिली की खेती करके आय में बढोत्तरी कर रहे है। बता दे कि जिन किसानों के पास छोटे रकबे में उन्हें भी मुनाफा है। यह व्यवसायिक खेती करने का अच्छा विकल्प है। इसकी खेती में खर्चा कम आता है इसमें कीटनाशक आदि का खर्चा भी नहीं आता है, जिससे लागत घटती है।

यह भी पढ़े- खेती के ये 7 काम रोबोट करेंगे फटाफट, किसानों को होगा आराम, मजदूरी की समस्या खत्म, जानिये कौन-सा रोबोट क्या करेगा

लिली की कीमत और उत्पादन

लिली फूलों की खेती करने के लिए अगर मन बना रहे तो बता दे कि उत्पादन भी अच्छा मिलता है। एक दिन में किसान इससे बढ़िया आमदनी घर ले सकते है। क्योकि 30-40 किलो फूल एक बार में तोड़कर किसान बाजार लेकर जा रहे है। जिनकी कीमत हैदराबाद में 200-250 रु किलो में है, जबकि आसपास की मंडी में 100-150 रु किलो है। यानि कि जगह पर निर्भर करता है। बड़े शहरों में अधिक कीमत मिलती है। लिली के फूलों के साथ इसके कंद भी बेंच सकते है। साथ ही गमलों में फूल उगाकर भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। खेती में इसके समय लगता है। एक साल पौधे तैयार होते है दूसरे फूल देते है। इसकी 100 अधिक प्रजाति है जिनके खिलने का समय भी अलग है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: प्याज करेगी जादू, नींबू गुच्छो में आएंगे, पौधे में फूल-फल भर जाएंगे, 15 दिन में एक बार करें ये काम, रिजल्ट देख चौक जाएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद