अक्टूबर में तुलसी के पौधे में डालें काले दानों से बना फर्टिलाइजर, हरी भरी पत्तियों से खूब घनी होगी तुलसी, जाने नाम

On: Monday, October 6, 2025 10:00 AM
अक्टूबर में तुलसी के पौधे में डालें काले दानों से बना फर्टिलाइजर, हरी भरी पत्तियों से खूब घनी होगी तुलसी, जाने नाम

बरसात के मौसम में ज्यादा पानी पड़ने की वजह से तुलसी के पौधे की पत्तियां झड़ जाती है ऐसे में पौधे को दोबारा पत्तियों से हरा भरा घना बनाने के लिए ये फर्टिलाइजर जरूर डालें तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

हरी भरी पत्तियों से खूब घनी होगी तुलसी

तुलसी का पौधा सामान्य पौधा नहीं होता है इस पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में किया जाता है। तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए आज हम आपको ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जिसे आप घर में ही आसानी से बना कर पौधे में इस्तेमाल कर सकते है इसमें मौजूद तत्व पौधे को स्वस्थ और हरा भरा बनाते है। ये न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि उसे कीटों से भी बचाता है। इस फर्टिलाइजर को बनाने के लिए आपको कुछ भी बाजार से खरीद कर लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योकि ये चीजें आपको घर में ही आसानी से मिल जाएगी।

तुलसी के पौधे में डालें ये फर्टिलाइजर

तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए से उचित समय पर उचित खाद की जरूरत होती है अक्टूबर में आप में तुलसी के पौधे में काली मिर्च और दूध से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते है। ये एक ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर और कीटनाशक दोनों के रूप में कार्य करता है काली मिर्च में  पोटेशियम, मैंगनीज, कैल्शियम, एंटीऑक्सिडेंट जैसे कई अन्य तत्व मौजूद होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है और उसे कीटों से भी बचाते है। दूध में भी कई प्रकार के तत्व होते है जो पौधे को मजबूत करते है साथ ही पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

कैसे करें प्रयोग

तुलसी के पौधे में काली मिर्च और दूध से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आधे लीटर पानी में एक चम्मच काली मिर्च के पाउडर को डालकर उबालना है फिर इसे ठंडा करके एक कंटेनर या बर्तन में छान लेना है और उसमे 50 ml कच्चा दूध डालकर मिक्स कर लेना है ऐसा करने से लिक्विड फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जायेगा। इसे आप तुलसी के पौधे की सुखी मिट्टी में गुड़ाई करके डाल देंगे तो आपका पौधा खूब हरा भरा घना होने लगेगा।

यह भी पढ़िए बागवानी के शौकीन लोग बगीचे-बालकनी में लगाएं ये अद्भुत फल, पड़ोसी भी देखकर चौंक उठेंगे माहौल में बनेगा चर्चा का विषय