गुलाब के पौधे में फूलों की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पौधे को पोषक तत्व से भरपूर उर्वरक देने की आवश्यकता होती है तभी पौधा अच्छी संख्या में बहुत फूल देता है और अच्छे से बढ़ता है।
सर्दियों में सैकड़ों फूलों से भर जाएगी गुलाब की डाल
गुलाब के पौधे की अच्छी देखभाल करने से पौधे में पौधा स्वस्थ और ज्यादा फूलों से भरा रहता है इस पौधे को अच्छे से विकसित होने के लिए 10–12 इंच या उससे बड़े साइज के गमले में लगाना चाहिए और गमले की मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट, रेत या कोकोपीट मिलाना चाहिए तभी मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहे और हवा का संचार होता रहे। गुलाब के पौधे को धूप में रखना जरुरी होता है। अगर आपका पौधा छांव में रखा है तो उसकी जगह बदल कर धूप वाली जगह पर उसे रखें। इसके अलावा गुलाब के पौधे में अक्टूबर के महीने में ये ऑर्गेनिक उर्वरक जरूर डालें । गुलाब के पौधे में लगे पूराने सूखे हुए फूलों को हटा देना चाहिए।

गुलाब के पौधे में डालें उर्वरक
अक्टूबर के महीने में गुलाब के पौधे में डालने के लिए गोबर की कम्पोस्ट खाद के साथ हम आपको हल्दी पाउडर के बारे में बता रहे है। ये दोनों चीजों का मिश्रण गुलाब के पौधे में फूलों की उपज को दिन प्रति दिन कई गुना बड़ा देता है। जिससे गुलाब का पौधा न केवल ज्यादा फूल देना शुरू कर देगा बल्कि कीड़ों मकोड़ों से भी सुरक्षित रहेगा। गोबर की खाद मिट्टी को भुरभुरा बनाती है गोबर की खाद नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व प्रदान करती है जिससे पौधे का विकास अच्छे से होता है। हल्दी मिट्टी को कंडीशन करती है और लाभदायक सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को बढ़ावा देती है। हल्दी में एंटी फंगल, एंटी एंटी-बैक्टीरियल, करक्यूमिन, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है और कीटों से बचाते है।
इस प्रकार करें उपयोग
गुलाब के पौधे में गोबर की खाद और हल्दी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गुलाब के पौधे की मिट्टी की खुरपी की मदद से गुड़ाई करना है। फिर एक से दो मुठी गोबर की कम्पोस्ट खाद में 2 चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाना है। ध्यान रहे गोबर की पूरानी खाद लेना है। इन दोनों चीजों को मिक्स करके पौधे की मिट्टी में डालना है और पानी का स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे को लाभदायक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में खूब फूल खिलना शुरू हो जायेंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद