ये चीज मोगरे के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है और मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मोगरे की हर डाल में खूब खिलेंगे फूल
ये चीज फरवरी के महीने में मोगरे के पौधे में जरूर डालनी चाहिए क्योकि इसमें कई तत्व के गुण मौजूद होते है जो मोगरे के पौधे की रुकी हुई ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते है अक्सर कुछ लोगों को मोगरे के पौधे से बहुत शिकायत होती है की मोगरे के पौधे में फूल नहीं खिलते और ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है। मोगरे के पौधे को जब पोषण नहीं मिलता है तो पौधा फूल देना बंद कर देता है। लेकिन ये चीज मोगरे के पौधे को पोषण भी देती है और फूलों की पैदावार को भी बढ़ती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी के बारे में बता रहे है मोगरे के पौधे में फिटकरी डालने से पौधा मजबूत होता है और उसमें ज्यादा फूल आते है फिटकरी एक कीटनाशक है और इससे मोगरे के पौधे में लगने वाले कीड़े-मकोड़ों से भी छुटकारा मिलता है। फिटकरी में पोटैशियम, एल्युमीनियम, सल्फ़र, सोडियम, आयरन, और कैल्शियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो मोगरे के पौधे को पोषण देते है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार और ग्रोथ दोनों तेजी से बढ़ जाती है। मोगरे के पौधे में फिटकरी का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में फिटकरी का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक चम्मच फिटकरी पाउडर को एक लीटर पानी में डालकर अच्छे से मिलाना है और मोगरे के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके फिर जड़ के आस-पास मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को धीरे-धीरे पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होगी और फूल अनगिनत मात्रा में खिलने लगेंगे। लेकिन ध्यान रहे इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है।