फरवरी के महीने में ठंड का प्रभाव पौधों में कम होता है इस महीने में आप ये खूबसूरत फूल के पौधे अपने घर के बगीचे में आसानी से लगा सकते है ये फूल घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ रूम फ्रेशनर का भी काम करते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।
फरवरी में घर में जरूर लगाएं ये 3 फूल के पौधे
फरवरी का महीने पेड़ पौधों के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है इस महीने में न ज्यादा ठंड होती है न ज्यादा गर्मी इसलिए इस महीने में पौधे अच्छे से ग्रो करते है। अक्सर कुछ लोगों को पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक होता है आज हम आपको कुछ ऐसे फूल के पौधों के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत और लौ मेंटेनेंस वाले होते है। इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। तो चलिए जानते है घर के बगीचे में कौन से फूल के पौधे लगाने है।
प्रिमरोज का पौधा
फरवरी के महीने में आप अपने घर के बगीचे में प्रिमरोज का पौधा आसानी से लगा सकते है प्रिमरोज बारहमासी पौधे को हल्की छाया वाले क्षेत्रों में अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाया जाना चाहिए। इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है प्रिमरोज के फूल कई रंगों में आते है ये फूल पीले, सफ़ेद, गुलाबी, लाल, बैंगनी, और नारंगी रंग में होते है। इसके पौधे को बीज के माध्यम से भी लगाया जा सकता है या आप इसके पौधे को नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है।

कैमेलिया का पौधा
आप अपने घर में कैमेलिया का पौधा भी लगा सकते है इसके फूल बहुत खूबसूरत और मनमोहक होते है कैमेलिया के फूल सफ़ेद, गुलाबी, लाल, और हल्के पीले रंग के होते है इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होते है इसके पौधे में लौ मेंटेनेंस में भी बहुत बंपर फूलों की पैदावार होती है। कैमेलिया के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

विंटर जैस्मिन का पौधा
फरवरी के महीने में विंटर जैस्मिन का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए। विंटर जैस्मिन के फूल सर्दियों के अंत और वसंत की शुरुआत में खिलते है। इसके पौधे को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और पूरी धूप पसंद होती है। विंटर जैस्मिन के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर होते है। ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा। विंटर जैस्मिन को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है।
