मनी प्लांट होगा जंगल जैसा हरा-भरा-घना, रसोई में रखी इस चीज का घोल मिट्टी में डालें और ये 4 काम जरुर करें

मनी प्लांट का विकास रुका हुआ है, तो चलिए इस लेख में बताते हैं कि मनी प्लांट को तेजी से बड़ा कैसे करें, और पत्तियां हरी-भरी बड़े आकार की कैसे हो-

मनी प्लांट

मनी प्लांट कई कारणों से लोग अपने घर पर लगाते हैं। जैसे कि यह एक शुभ पौधा माना जाता है। इसके अलावा घर की शोभा भी बढ़ाता है। मनी प्लांट पानी में और मिट्टी में भी लगा सकते हैं। लेकिन कुछ कारणों की वजह से कभी-कभी मनी प्लांट का विकास नहीं होता है, पत्तियां पीली पड़कर झड़ने लगती है,पौधा हरा भरा नहीं दिखाई देता। तो चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखेंगे तो मनी प्लांट बढ़िया शानदार दिखाई देगा।

मनी प्लांट के लिए जरूरी बातें

नीचे लिखे पांच बिंदुओं के अनुसार मनी प्लांट की देखभाल कैसे करनी है, और रसोई में रखी कौन सी चीज डालने से पौधे का विकास तेजी से होता है इसके बारे में जानेंगे-

  • सबसे पहले तो आपको बता दे की मनी प्लांट अगर गमले में लगा रहे हैं तो करीब 10 इंच का बड़ा गमला लेना और ध्यान रखें गमला मिट्टी का होगा तो बेहतर होगा।
  • इसके बाद आपको पानी की निकासी का ध्यान रखना है। मिट्टी ऐसी तैयार करें जिससे पानी तेजी से सोख लें और एक्स्ट्रा पानी गमले से निकल जाए। अगर गमले में पानी रुकता है तो इससे पौधे को नुकसान होता है।

यह भी पढ़े- मोगरा में टिमटिमाते तारों की तरह फूल नजर आएंगे, बस 3 बातों को बांध लें गांठ, पौधे में कभी नहीं होगी फूलों की कमी

  • मनी प्लांट बड़ा हो ऊपर की तरफ जाए, बेल को सहारा मिले, इसके लिए मॉस स्टिक लगाएं। जिससे पौधे की नई-नई शाखाएं जल्दी चारों तरफ फैले। इससे पौधे का लुक अलग होगा।
  • पानी का ध्यान रखें रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी दे। पौधे की पत्तियों में पानी स्प्रे करें। अगर घर के भीतर रखा है तो गीले कपड़े की मदद से पत्तियों को पोंछकर साफ करें।
  • इसके अलावा जिस रसोई में रखी चीज की बात हम कर रहे थे वह चाय पत्ती है। आपको 30 दिन के अंतराल में मिट्टी में चाय पत्ती वाला पानी डालना है। चाय पत्ती का घोल पौधे के विकास में सहायक होता है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं की पत्तियों वाले जो प्लांट होते हैं वह तेजी से बढ़ते हैं।

यह भी पढ़े- घर में आएगी खुशहाली, परिवार रहेगा सुखी और निरोगी, सही जगह लगाएं ये पेड़, घर की होगी कायापलट, घर के लिए 10 शुभ वृक्ष 

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment