मध्य प्रदेश के गेहूं उपार्जन करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है। चलिए आपको बताते हैं पंजीयन की आखिरी तारीख और खरीदी कब तक होगी तथा बिक्री के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं-
मध्य प्रदेश में गेहूं की एमएसपी
गेहूं की एमएसपी पर खरीदी की जाती है। जिससे किसानों को उचित कीमत मिलती है। मध्य प्रदेश में गेहूं की एमएसपी पर खरीदी चालु है। जिसमें आपको बता दे की ₹2600 प्रति क्विंटल कीमत मिल रही है। जी हां केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी में बढ़ोतरी करते हुए कीमत 2425 रुपए क्विंटल रखी गई थी। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 175 रुपए का बोनस दिया जा रहा है इस तरह कीमत ₹2600 प्रति क्विंटल किसानों को मिलेगी।
पंजीयन की आखिरी तारीख
गेहूं की एमएसपी पर बिक्री करने के लिए किसान ऑनलाइन प्लॉट बुक कर सकते है। गेहूं की बिक्री के लिए 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते है, जिसमें लगभग 10 लाख 20 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कर लिया है जो किसान अभी नहीं कर पाया उनके पास अभी समय है। नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से कहा है कि समय पर पंजीयन करा लें किसान। चलिए जानते हैं उपार्जन केंद्र में क्या व्यवस्था रहेगी, कितने उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े- छत पर बागवानी करने के लिए 36 हजार रु दे रही सरकार, जानिए योजना का नाम और आवेदन की प्रक्रिया
2648 उपार्जन केंद्र
गेहूं की बिक्री करते समय किसानों को बढ़िया सुविधा मिले इसके लिए 2648 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बढ़िया टेंट की व्यवस्था होगी, बैठने की व्यवस्था की जाएगी, पानी-पंखा सारा कुछ उन्हें मिलेगा, यहां पर तौलने की मशीन भी रहेगी और कंप्यूटर की सुविधा भी। गेहूं की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा ,गेहूं के साफ-सफाई के लिए क्लीनिंग मशीन भी यहां पर रहेगी ,इस तरह खरीदी केंद्र पर तगड़ा इंतजाम देखने को मिलेगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद