किसान दुष्प्रचार से बचें, छापेमारी में हमारे खाद और कीटनाशक नहीं पकड़े गए, जानिए IFFCO ने अपनी सफाई में क्या कहा

On: Thursday, June 5, 2025 5:09 PM
इफको ने अपनी सफाई पेश की

हाल ही में खाद कंपनियों पर छापेमारी में नकली खाद और कीटनाशक पकड़े गए हैं, जिसमें इफको ने इस बारे में अपनी सफाई पेश की है, तो चलिए आपको बताते हैं-

पकड़ी गई नकली खाद

खेती से जुड़े लोग खाद की अहमियत समझते हैं, जिसमें हाल ही में राजस्थान के किशनगढ़ में नकली खाद और कीटनाशक फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई है, जिसमें नकली खाद भी पकड़ी गई है और आज महाराष्ट्र से नकली खाद पर छापेमारी की खबर आई है, ऐसे में आप देख सकते हैं कि पूरे देश में नकली खाद की चर्चा हो रही है, इसी बीच खाद बेचने वाली जानी-मानी कंपनी IFFCO अपनी सफाई पेश कर रही है, तो चलिए आपको बताते हैं कि किसानों के लिए यह ब्रांड क्या संदेश दे रहा है।

इफको ने अपनी सफाई पेश की

इफको कंपनी के कई ऐसे खाद हैं जो किसानों को काफी पसंद आ रहे हैं, लंबे समय से IFFCO के खाद का इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं, बागवानी से लेकर खेती तक, छोटे से लेकर बड़े पैमाने तक इफको के उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे में जब नकली खाद की खबर आई तो कुछ लोग इफको के उत्पादों पर भी सवाल उठा रहे हैं और उसका प्रचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-किसानों को 10 साल से नकली खाद बेंच रही यह कंपनियां, 14 हुई सीज और 10 पर FIR दर्ज, जानिये इनके नाम और आगे से बचे

आपको बता दें कि नकली खाद बनाने वाले कुछ लोग बड़ी चालाकी से नामी कंपनियों के पैकेट में नकली खाद भरकर बेंच रहे थे, जिससे नामी कंपनियों का नाम भी आ जाता है, इसीलिए इफको की ओर से एक पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने किसानों को बताया कि इस छापेमारी में उनका कोई भी उत्पाद नहीं पकड़ा गया है, वहां डोलोमाइट, जिप्सम, समुद्री शैवाल, बेंटोनाइट पाया गया है जिसका इस्तेमाल खाद बनाने में होता है। कुल मिलाकर उनका कहना है कि इफको द्वारा गुणवत्तापूर्ण खाद तैयार की जाती है जिससे किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा।

भ्रामक प्रचार से दूर रहें

इफको ने कहा कि किसान भ्रामक प्रचार से सावधान रहें और उन पर भरोसा करें, उन्होंने कहा कि किशनगढ़ राजस्थान की कार्रवाई के बाद कुछ अखबार और चैनल सहकारी संस्था IFFCO के उत्पादों के बारे में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जिससे उनका कोई संबंध नहीं है, इसलिए वह चाहते हैं कि किसानों तक सही जानकारी पहुंचे और वे भ्रष्टाचार से दूर रहें।

यह भी पढ़े- किसान हो तो ऐसा, आधा एकड़ से कमाएं 6 लाख रु, एक सीजन में बन गए लखपति, कृषि मंत्री ने बताया किसान की सफलता का राज

Leave a Comment