फूलगोभी के पौधे में इस ऑर्गेनिक खाद का छिड़काव करने से फूल खराब नहीं होते है और फूलों का साइज भी बढ़ाता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद है।
फूलगोभी का साइज होगा बड़ा
कीचन गार्डनिंग धीरे-धीरे ट्रेंड बन चूका है लोग अपने बगीचे में तरह-तरह की सब्जियां ऊगा कर पौधों की देखरेख और खाद वाले लेख और विडिओ बना कर सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल हो रहे है। किचन गार्डनिंग न केवल लोगों का शौक बन चूका है बल्कि ऑर्गेनिक सब्जियां ऊगा कर लोग अपनी और अपने परिवार की सेहत का भी ख्याल रख सकते है। कई बार बगीचे में लगी फूलगोभी की पैदावार अच्छी प्राप्त नहीं हो पाती है। क्योकि फूलगोभी के पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसे ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो फूलगोभी के साइज को अच्छा बड़ा करती है जिससे पैदावार अच्छी मिलती है।

फूलगोभी के पौधे में करें इस खाद का स्प्रे
फूलगोभी के पौधे में छिड़काव के लिए हम आपको गोबर के उपले और चूने से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक खाद है जो फूलगोभी की पैदावार को बढ़ावा देती है। गोबर के उपले में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम से जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो गोभी के आकार को बड़ा करते है और स्वस्थ बनाते है। ये मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है जल धारण क्षमता सुधार करती है और पौधों को पोषक तत्व आसानी से उपलब्ध कराती है। चूना मिट्टी का पीएच स्तर संतुलित रखता है और पौधे में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है।
कैसे करें प्रयोग
फूलगोभी के पौधे में गोबर के उपले और चूने से बनी तरल खाद का उपयोग बहुत फायदेमंद और उत्कृष्ट साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 50 ग्राम गोबर के उपले को पानी में भिगोकर 38 घंटे के लिए छोड़ देना है। फिर 38 घंटे बाद इसे छानकर 5 ml इस लिक्विड खाद को 2 लीटर साफ पानी में मिला लेना है और उसमे 5 ग्राम बुझा हुआ चूना भी मिला लेना है इस फर्टिलाइजर को एक स्प्रे बोतल में भरकर फूलगोभी के पौधों में स्प्रे के रूप में छिड़काव करना है फूलगोभी का पौधा पत्तियों के माध्यम से इस लिक्विड के पोषक तत्व को अवशोषित करता है जिससे गोभी का फूल बड़ा और हेवी बनता है साथ ही फूल बिखरता नहीं है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













