जेड प्लांट को कटिंग के माध्यम से लगाना बहुत ज्यादा आसान होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कटिंग को लगाने का बेस्ट तरीका, जाने नाम
बरसात में लगाना है जेड प्लांट की कटिंग
बरसात का मौसम किसी भी पौधे की कटिंग लगाने का सबसे अच्छा मौसम होता है इन दिनों बारिश के पानी से पौधों की ग्रोथ बहुत तेजी से होती है आज हम आपको जेड प्लांट को कटिंग से लगाने के बारे में बता रहे है। जेड प्लांट नर्सरी में या मार्केट में किसी पौधों की दुकान में बहुत ज्यादा महंगा बिकता है ऐसे में मार्केट से खरीदने की बजाए आप फ्री में जेड प्लांट को कटिंग से तैयार कर सकते है।

ऐसे करें मिट्टी तैयार
जेड प्लांट की कटिंग लगाने के लिए मिट्टी को सबसे पहले तैयार करना होगा मिट्टी तैयार करने के लिए गोबर की खाद, रेत यानि बालू , गार्डन की मिट्टी को बराबर मात्रा में लेना है और नीम की पत्तियों के पाउडर या नीम खली को डालकर अच्छे से मिक्स करना है इसके बाद इसे छोटे गमले या कंटेनर में भरना है फिर इस मिट्टी में जेड प्लांट की कटिंग को लगाना है ध्यान रहे कटिंग लगाते समय नीचे की पत्तियों को हटा देना है गमले को बारिश के पानी में नहीं रखना है ऐसा करने से पौधे की रूट जल्दी ग्रो होने लगेगी और जेड प्लांट तैयार हो जाएगा।
जेड प्लांट लगाने के फायदे
जेड प्लांट एक खूबसूरत छोटी पत्तियों वाला बहुत शुभ इंडोर और आउटडोर प्लांट है वास्तु के अनुसार घर में जेड प्लांट लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है जिससे घर का वातावरण शांत और खुशनुमा रहता है। ये पौधा न केवल घर की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि और धन को भी आकर्षित करता है। जेड प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन का आगमन होता है। इस पौधे को कुबेर देवता का सबसे प्रिय पौधा माना जाता है इसलिए जेड प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए।