मानसून में करनी है तगड़ी कमाई तो करें इस सब्जी की बुआई, 2 महीने के अंदर होगी 1-1.5 लाख से ज्यादा की कमाई, जानिए विशेस्ताएं

कम लागत और उच्च मांग के कारण इस हरी पौष्टिक सब्जी की खेती किसानों के लिए काफी लाभदायक है। इसकी डिमांड बाजार में हर समय बनी रहती है। तो आइये इस आर्टिकल के जरिये इसकी खेती के बारे में समझते है।

मानसून में करें इस सब्जी की बुआई

मानसून में सब्जियां बाजार में काफी महंगी बिकती है जिससे किसानों की बहुत जबरदस्त आमदनी होती है सब्जियों की खेती की बात करें तो लोबिया की खेती सबसे उच्च कमाई वाली साबित होती है क्योकि इसकी ताजी फलियां और दाल दोनों ही मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है इस सब्जी की बिक्री मार्केट में हर वक्त जोरोशोरों से होती है लेकिन इसकी खेती के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली किस्म का चुनाव करना चाहिए। आज हम लोबिया की एक लोकप्रिय किस्म की खेती के बारे में बता रहे है ये वैरायटी अच्छी उपज और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है हम बता कर रहे है लोबिया की काशी निधि किस्म की खेती की ये एक लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े खेती से छापना है तगड़ा पैसा तो करें इस फसल की खेती, अंधाधुन होगी लाखों करोड़ों में कमाई मार्केट में है जबरदस्त मांग, जानिए नाम

लोबिया की काशी निधि किस्म की खेती

लोबिया की काशी निधि किस्म की खेती बहुत लाभदायक होती है इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली दोमट मिट्टी आदर्श होती है। इसकी खेती के लिए खेत को जोतकर तैयार करना चाहिए और मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए गोबर की खाद डालनी चाहिए। लोबिया की काशी निधि किस्म की खेती के लिए 10-15 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है। बुआई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए। इसकी खेती में पंक्ति से पंक्ति की दूरी करीब 32-45 फीट और पौधे से पौधे की दूरी 10-15 फीट रखनी चाहिए। बुआई के बाद लोबिया की काशी निधि किस्म की फसल करीब 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी आमदनी

लोबिया की काशी निधि किस्म की खेती बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि ये बाजार में बहुत बिकती है बरसात के मौसम में ये करीब 40 से 50 रूपए प्रति किलो तक बिकती है एक हेक्टेयर में लोबिया की काशी निधि किस्म की खेती करने से करीब 30 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से 1-1.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े बरसात में मक्का के खेत में करें इस जादुई चीज का छिड़काव, बंपर से भी अधिक होगी पैदावार खरपतवार का नामोनिशान होगा खत्म, जानिए नाम

Leave a Comment