मानसून में करेले के पौधे में चाहिए अंधाधुन पैदावार, तो पौधे में डालें ये FREE की खाद बाजार से करेला खरीदना भूल जाओगे, जानिए उपज बढ़ाने की ट्रिक

करेले की उपज बढ़ाने के बारे पौधे को खास देखरेख और उचित खाद की जरूरत होती है तो आइये जानते है करेले के पौधे को कौन से खाद देना चाहिए।

करेले के पौधे में चाहिए अंधाधुन पैदावार

अक्सर लोग अपने बगीचे में वेल वर्गीय सब्जियां लगाना काफी पसंद करते है वेल वर्गीय सब्जियों में करेले के पौधे की बात करें तो कई बार कुछ लोगों के करेले के पौधे में फूल और फल कम आने, फूल झड़ जाने जैसी कई समस्या देखने को मिलती है आज हम आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो करेले के पौधे के लिए बहुत अच्छी मानी जाती जहै ये चीज आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। तो आइये इनके बारे में अच्छे से जानते है।

यह भी पढ़े बंजर पड़ी पुस्तैनी जमीन में लगा दें ये 3 पेड़, हो जायेंगे चंद सालों में अमीर खेती से आएंगे लाखों करोड़ों रूपए, जानिए कौन-से पेड़ है।

करेले के पौधे में डालें ये चीज

हम आपको करेले के पौधे में डालने के लिए अंडे के छिलके और चूने के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक प्राकृतिक उत्कृष्ट खाद का काम करते है। अंडे के छिलके कैल्शियम का एक उत्कृष्ट स्रोत है जो करेले की बेल को मजबूत करता है और फूल झड़ने जैसी परेशानी को खत्म करता है। अंडे के छिलके मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाते है और पौधों को अन्य पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद करता है जिससे बेल का विकास तेजी से होता है। चूना मिट्टी के पीएच स्तर को सही रखता है और मिट्टी में मौजूद कुछ हानिकारक तत्वों को भी निष्क्रिय करता है साथ ही पौधे को कीटों से मुक्त रखता है जिससे करेले की बेल में एक भी कीट नहीं रहते है और करेले की उपज बढ़ती है।

ऐसे करें उपयोग

करेले के पौधे में अंडे के छिलके और चूने का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए पहले करेले के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच अंडे के छिलकों का पाउडर अच्छे से मिला देना है इसके बाद आधे चम्मच चूने को एक लीटर पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर करेले की बेल में स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलेगा और करेले की उपज काफी बढ़ेगी। इनका उपयोग महीने में दो बार कर सकते है।

यह भी पढ़े टमाटर के पौधे की 4 गुना तेजी से होगी ग्रोथ, पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज हर गुच्छे में लगेंगे 10 से भी अधिक फल, जानिए उपयोग करने का सही तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment