Gardening tips: अपराजिता के पौधे में चाहिए फूलों की बहार, तो पौधे में डालें ये 3 चीज हर डाल में निकलेंगे शंखपुष्पी फूल, जाने नाम

On: Sunday, July 13, 2025 10:00 AM
Gardening tips: अपराजिता के पौधे में चाहिए फूलों की बहार, तो पौधे में डालें ये 3 चीज हर डाल में निकलेंगे शंखपुष्पी फूल, जाने नाम

ये चीजें अपराजिता के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इनमे मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

अपराजिता की हर डाल में निकलेंगे शंखपुष्पी फूल

अपराजिता का पौधा घर में लगाना बहुत अच्छा माना जाता है इसके फूल न केवल दिखने में खूबसूरत होते है बल्कि इन फूलों में कई औषधीय गुण भी होते है जो सेहत के लिए लाभकारी साबित होते है अपराजिता के नीले फूलों की चाय बनाई जाती है जो सेहत को तंदुरस्त रखती है। इसलिए घर में अपराजिता का पौधा जरूर लगाना चाहिए लेकिन कई बार कुछ लोगों के अपराजिता के पौधे में फूल बहुत कम संख्या में खिलते है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की उपज को कई गुना बड़ा देती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मनी प्लांट में डालें ये एक चीज, बरसात में कीड़े लगने की समस्या से मिलेगा छुटकारा हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको कॉफी पाउडर, हल्दी और प्याज के छिलके के बारे में बता रहे है ये सब एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करती है। कॉफी पाउडर अपराजिता के पौधे के विकास और फूलों की उपज को बढ़ावा देता है। कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधों के लिए बहुत जरुरी होते है ये मिट्टी की जल धारण क्षमता को बढ़ाता है और इसे भुरभुरा बनाता है जिससे जड़ों को आसानी से सांस लेने में मदद मिलती है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल जैसे कई तत्व होते है जो पौधे को कीटों से मुक्त रखते है। प्याज के छिलके में पोटेशियम, सल्फर, फॉस्फोरस, और अन्य पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास और फूलों की वृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है प्याज के छिलके मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ जोड़ते है जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में कॉफी पाउडर, हल्दी और प्याज के छिलके का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच हल्दी का छिड़काव करना है इसके बाद भिगोए हुए प्याज के छिलकों के पानी को एक गिलास में छानकर उसमे एक चम्मच कॉफी पाउडर को मिक्स करके पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में फूल खूब अधिक मात्रा में आएंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: बेलपत्र के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, हरा भरा खूब सारी पत्तियों से घना होगा पौधा सावन में मार्केट से नहीं खरीदना पड़ेगी पत्तियां



Leave a Comment