करी पत्ता लगाया है तो डालिये ये चमत्कारी खाद, पौधा होगा घनघोर-घना, फिर पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा आपको कहां से होगी कमी

On: Thursday, May 9, 2024 8:44 PM
करी पत्ता लगाया है तो डालिये ये चमत्कारी खाद, पौधा होगा घनघोर-घना, फिर पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा आपको कहां से होगी कमी

करी पत्ता लगाया है तो डालिये ये चमत्कारी खाद, पौधा होगा घनघोर-घना, फिर पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा आपको कहां से होगी कमी। चलिए जानिये करी पत्ता का कैसे रखे ध्यान।

करी पत्ता का इस्तेमाल

करी पत्ता का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि औषधि रूप से भी किया जा रहा है। करी पत्ता सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। तो अगर आप चाहते हैं कि आपका करी पत्ता हरा-भरा और घना रहे तो चलिए जानते हैं करी पत्ते के पौधे का ख्याल कैसे रखना चाहिए। जिससे पौधा हरा भरा और घना हो जाए।

इसके अलावा हम करी पत्ते के पौधे में एक ऐसी चीज डालने के बारे में जानेंगे जो कि उसके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है, और यह एक तरह से जादुई खाद का काम करती है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके किचन में रखी एक पीली चीज ही आपके काम आएगी। चलिए जानते हैं वह क्या है।

करी पत्ता लगाया है तो डालिये ये चमत्कारी खाद, पौधा होगा घनघोर-घना, फिर पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा आपको कहां से होगी कमी

यह भी पढ़े- किसानों में मची अफरा-तफरी, टमाटर की ये वैरायटी 19 किलो देगी उपज, कीटनाशक का भी बचेगा पैसा, जानिए कौन सी है वैरायटी

करी पत्ता की देखभाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए करी पत्ता के पौधे की देखभाल कैसे करें और उसमें कौन-सी खाद डालें।

  • अगर आपके घर में करी पत्ता नहीं है तो आप बारिश शुरू होने के साथ-साथ करी पत्ता का पौधा लगा सकते हैं।
  • करी पत्ता का पौधा जब बड़ा होने लगता है तो उसकी तीन से चार बार कटिंग करनी चाहिए। इससे और ज्यादा शाखाएं निकलने लगते हैं और पौधा हरा, भरा और घना होता है।
  • इसके अलावा अगर आपका करी पत्ता का पौधा सूख रहा है तो आप उसकी मिट्टी बदल सकते हैं। अगर वह गमले में लगा है तो गमले की पूरी मिट्टी निकाल कर नई मिट्टी भर सकते हैं, और थोड़ी सी जैविक खाद भी मिला सकते हैं। इससे पौधे को पोषण मिलेगा। जिसमें रिपोर करने का सही समय सितंबर माना जाता है।
  • अब बात कर लेते हैं आज के मुद्दे की तो आज हम एक सीक्रेट खाद के बारे में जानने वाले हैं। जिसमें करी पत्ते के पौधे में जान फूंकने के लिए आप सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एक गिलास पानी में करीब 20 ग्राम सरसों की खली रात भर भिगोकर रखनी है। उसके बाद सुबह होते ही आप इसे पौधे में डाल सकते हैं। अगर मिट्टी सूखी है तो थोड़ी सी एक से डेढ़ इंच गुड़ाई करके यह खाद डाल सकते हैं। इससे जल्द ही पौधा ढ़ेर सारी नई पत्तिया देगा।

यह भी पढ़े- पुरानी बेकार बोतल में ऐसे उगाएं धनिया, बाजार में पैसे देकर खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

1 thought on “करी पत्ता लगाया है तो डालिये ये चमत्कारी खाद, पौधा होगा घनघोर-घना, फिर पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा आपको कहां से होगी कमी”

Leave a Comment