घर और किराने की दुकान में चूहों का आतंक बहुत मचा हुआ होता है जिससे लोग बहुत परेशान हो जाते है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू उपाय बहुत लाभकारी साबित होता है।
चूहों का आतंक होगा खत्म
अक्सर लोग घर में चूहों के आतंक से बहुत परेशान हो जाते है क्योकि चूहें कुछ भी सामान जैसे की खाने की चीजें, कपडे, लकड़ी की अलमारी जैसी कई अनेकों चीजों को कुतरकर नुकसान करते है ऐसे ही किराने की दुकान या गोदाम में भी चूहों का आतंक बहुत होता है ये अनाज की बोरी कुतर देते है और अनाज को चट कर जाते है जिससे लोगों का बहुत भारी नुकसान होता है। इन चूहों को घर-गोदाम से कोसों दूर भागने के लिए हम आपको एक देसी घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है जो चूहों को भगाने के लिए बहुत प्रभावी और असरदार साबित होता है।

ये घरेलू उपाय एकबर जरूर अपनाएं
चूहों को भागने के लिए हम आपको गेहूं का आटा, तीखी लाल मिर्च, शैम्पू , और कपूर से बने घोल के बारे में बता रहे है। ये घोल चूहों को भगाने का एक ऑर्गेनिक और प्राकृतिक तरीका है तीखी लाल मिर्च की झार, कपूर की तीव्र गंध चूहों को बिलकुल पसंद नहीं होती है जिससे वह घर से कोसों दूर रहते है। चूहें इस गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाते है जिससे घर से दूर भाग जाते है। गेहूं का आटा देख कर चूहें इस घोल की ओर आकर्षित होते है और जैसे ही पास में आते है तो गंध सूंघ कर भाग जाते है। रासायनिक दवा खाकर चूहें मर जाते है जिससे चूहे की बदबू घर में फैलने लगती है और सफाई करना भी पड़ता है लेकिन इस घोल से चूहे मरते भी नहीं है और भाग भी जाते है जिससे घर में मरे चूहे को साफ करने की झंझट भी नहीं रहती है।
कैसे करें उपयोग
घोल तैयार करने के लिए एक गहरा छोटा बर्तन लेना है उसमे आधी कटोरी आटा, 1.5 तीखी लाल चम्मच, एक रुपए का शैम्पू और थोड़ा सा पानी डालकर गाड़ा बैटर तैयार कर लेना है फिर एक किसी पुराने रुमाल को बिछाकर इस बैटर को ब्रश की मदद से रुमाल में लगाना है और उसके ऊपर कपूर की गोली या फिनाइल की गोली को चूर-चूर कर डालना है। फिर इस रुमाल के छोटे-छोटे टुकड़े करके इसे उन जगहों पर रखना है जहां चूहें ज्यादा आते है। इसकी गंध से घर में चूहे आना बंद हो जाते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













