बारिश के मौसम में घर में सीलन और कपड़ों पर लगे पानी के दाग से बचने के लिए ये देसी उपाय बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होते है। तो चलिए जानते है कौन से उपाय है।
बरसात में सीलन की बदबू से मिलेगा छुटकारा
बरसात का मौसम आते ही घरों में सीलन आना पहले शुरू हो जाती है इन दिनों ज्यादा धूप भी नहीं निकलती है जिससे दीवारों में सीलन बढ़ती जाती है और इसकी महक पूरे घर में और कपड़ों पर महकती रहती है जिससे शीत होने का खतरा भी होता है। और वायरल भी फैलने लगता है। इस समस्या को कम करने के लिए पुराने लोग देसी नुस्खे अपनाते थे जो बेहद कारगर साबित होते है। ये नुस्खे बहुत आसान और प्रभावी होते है। जिससे सेहत भी अच्छी रहती है।

कपूर और लौंग का उपाय
बारिश के दिनों में सीलन की बदबू को कम करने के लिए कपूर और लौंग का उपयोग बहुत प्रभावी साबित होता है इनमें मौजूद तत्व इंफेक्टशन और फंगस को फैलने से रोकते है इनका उपयोग करने के लिए कपूर और लौंग को मिक्स कर के घर के कोने-कोने में छिड़क देना चाहिए जिससे कपूर नमी को सोखने का कार्य करता है और लौंग-कपूर की खुशबू सीलन की बदबू को खत्म करके अपनी खुशबू से पूरे घर को महकाती है।

हवादार बनाएँ
सीलन को कम करने के लिए घर के दरवाजे और खिड़कियों को दिन में खोलकर कमरे को हवादार बनाना चाहिए जिससे नमी और बदबू बाहर निकलती है इसके अलावा घर में गोबर के उपले को जलाकर उसमे नीम, लोभान, कपूर को डालकर घर में धूनी करना चाहिए जिससे सीलन की बदबू दूर होती है और नमी से पनपने वाले मच्छर मखी भी नहीं होते है।
गीले कपड़ों को हवा में रखे
बारिश के दिनों में अक्सर लोग भीग जाते है और गीले कपड़ों को इधर उधर रख देते है जिससे कपड़ों में पानी के दाग लग जाते है इसलिए हमेशा बारिश से हुए गीले कपड़ों को साफ़ पानी में निचौड़ कर हवा में सुखाना चाहिए जिससे कपड़ों में पानी के काले धब्बे वाले दाग नहीं पड़ते है और जिन कपड़ों पर पानी का जिद्दी दाग लग गया है उसे बेकिंग सोडा और पानी से बने पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगा के कुछ देर रख कर साफ पानी से साफ कर लेना चाहिए।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद