Gardening tips: गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे है फूल तो पौधे में डालें ये एक चीज, बरसात में अनगिनत फूलों से लद जायेगा छोटा सा पौधा, जाने नाम

On: Monday, June 23, 2025 9:00 PM
Gardening tips: गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे है फूल तो पौधे में डालें ये एक चीज, बरसात में अनगिनत फूलों से लद जायेगा छोटा सा पौधा, जाने नाम

बरसात के मौसम में गुलाब के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए ये जैविक खाद बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

बरसात में फूलों से लद जायेगा गुलाब का पौधा

अक्सर गुलाब के पौधे में फूल न आने की वजह पोषक तत्व की कमी हो सकती है। आज हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इसको पौधे में डालने से पौधे में फूल खूब अधिक संख्या में खिलने लगते है क्योकि इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते है जो पौधे को पोषण देते है। इसका उपयोग गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल, बस पौधे में डालें ये FREE की चीज अनगिनत कलियों और फूलों से लद जाएगी बेल

गुलाब के पौधे में डालें ये एक चीज

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिश इमल्शन खाद के बारे में बता रहे है ये एक जैविक खाद है ये मछली के तेल के प्रसंस्करण के माध्यम से बनाया जाता है। फिश इमल्शन नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के साथ-साथ अन्य ट्रेस तत्वों से भरपूर होता है। इसको पौधे में डालने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलते है और फूलों का आकार बड़ा होता है। ये न केवल पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाता है बल्कि पौधे को कीट रोग फंगस से भी बचाता है ये एक तेजी से काम करने वाला उर्वरक है।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में फिश इमल्शन खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होती है इसका उपयोग करने के लिए 5 मिलीलीटर फिश इमल्शन को 1 लीटर पानी में अच्छी तरह से मिलाकर पौधे की जड़ों के पास डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर नुट्रिशन प्राप्त होगा जिससे पौधे में फूल और कलियाँ बहुत अधिक संख्या में आएंगे। इसका उपयोग सिर्फ महीने में एकबार ही पौधे में करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अमरूद के पौधे में डालें ये 10 रूपए की चीज, गुच्छों में फलों से लद जाएगा पौधा बरसात में कीट मुक्त रहेंगे फल, जाने नाम

Leave a Comment