ये चीज नींबू के पौधे में प्राकृतिक रूप से पोलीनेशन कराने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
अनगिनत फलों से लद जायेगा नींबू का पौधा
अक्सर कुछ लोगों के नींबू के पौधे में फूल तो बहुत अधिक मात्रा में आते है लेकिन फूलों का पोलीनेशन न होने की वहज से फूल से फल नहीं बन पाता है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसकी वजह से पौधे में प्राकृतिक रूप से नेचुरल पोलीनेशन होगा ये चीज आपको आपके घर में ही उसने से मिल जाएगी इसकी मिठास से मधुमखी और तितली पौधे की ओर खींची चली आएंगी और वो पौधे में फूलों का नेचुरल तरीके से पोलीनेशन कर देंगी जिससे फूल फल में कन्वर्ड हो जाएंगे। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

नींबू के पौधे में इस चीज का करें स्प्रे
नींबू के पौधे में स्प्रे करने के लिए हम आपको शहद से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है शहद नींबू के पौधे में फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है शहद की मिठास मधुमखी और तितली को अपनी और आकर्षित करती है जिससे मधुमखी नींबू के एक फूल से दूसरे फूल का पोलिसनेश प्राकृतिक रूप से करती है। शहद नींबू के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को भी खत्म करता है जिससे पौधे में अधिक फल लगते है शहद में पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो पौधे को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते है।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में शहद से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का स्प्रे बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 चम्मच शहद को घोलना है फिर एक स्प्रे बोतल में इस लिक्विड को भरकर नींबू के पौधे में इसका स्प्रे अच्छे से करना है ऐसा करने से पौधे में फूल गिरने की समस्या भी खत्म होगी और फल अधिक मात्रा में लगेंगे।