Gardening tips: नींबू के पौधे में फूल आने के बाद भी नहीं बन रहे फल, तो पौधे में 1 चम्मच इस चीज का करें स्प्रे, अनगिनत फलों से लद जायेगा पौधा

ये चीज नींबू के पौधे में प्राकृतिक रूप से पोलीनेशन कराने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

अनगिनत फलों से लद जायेगा नींबू का पौधा

अक्सर कुछ लोगों के नींबू के पौधे में फूल तो बहुत अधिक मात्रा में आते है लेकिन फूलों का पोलीनेशन न होने की वहज से फूल से फल नहीं बन पाता है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसकी वजह से पौधे में प्राकृतिक रूप से नेचुरल पोलीनेशन होगा ये चीज आपको आपके घर में ही उसने से मिल जाएगी इसकी मिठास से मधुमखी और तितली पौधे की ओर खींची चली आएंगी और वो पौधे में फूलों का नेचुरल तरीके से पोलीनेशन कर देंगी जिससे फूल फल में कन्वर्ड हो जाएंगे। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मी के नौतपा लगने से पहले गुड़हल के पौधे में डालें ये 3 ठंडी खाद, पूरी गर्मी फूलों से लहराता रहेगा पौधा, जाने नाम

नींबू के पौधे में इस चीज का करें स्प्रे

नींबू के पौधे में स्प्रे करने के लिए हम आपको शहद से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है शहद नींबू के पौधे में फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है शहद की मिठास मधुमखी और तितली को अपनी और आकर्षित करती है जिससे मधुमखी नींबू के एक फूल से दूसरे फूल का पोलिसनेश प्राकृतिक रूप से करती है। शहद नींबू के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को भी खत्म करता है जिससे पौधे में अधिक फल लगते है शहद में पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो पौधे को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते है।

कैसे करें उपयोग

नींबू के पौधे में शहद से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का स्प्रे बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 चम्मच शहद को घोलना है फिर एक स्प्रे बोतल में इस लिक्विड को भरकर नींबू के पौधे में इसका स्प्रे अच्छे से करना है ऐसा करने से पौधे में फूल गिरने की समस्या भी खत्म होगी और फल अधिक मात्रा में लगेंगे।

यह भी पढ़े पूरे साल में सिर्फ 2 महीने आता है ये फल, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से आएंगे लाखों रूपए बन जायेंग धन्ना सेठ, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment