ये चीज कटहल का पेड़ के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फलों की उपज को बढ़ावा देते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
ऊपर से नीचे तक अनगिनत कटहल से लद जायेगा पेड़
अक्सर कुछ लोगों को बागवानी का बहुत शौक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाना बहुत पसंद करते है कई बार कुछ लोगों का कटहल का पेड़ 4-6 साल का होने के बाद भी फल देना शुरू नहीं करता है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसका उपयोग कटहल के पेड़ में करना बहुत जरुरी होता है जिससे पेड़ में कटहल आना शुरू हो जाते है और बहुत अधिक मात्रा में पैदावार मिलती है। ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

कटहल के पौधे में डालें ये चीज
कटहल के पौधे में डालने के लिए हम आपको मछली के पानी के बारे में बता रहे है ये कटहल के पौधे के लिए सबसे शक्तिशाली खाद के रूप में काम करती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में कटहल का उत्पादन बहुत जबरदस्त होता है। ये न केवल पौधे में फलों की उपज को बढ़ाती है बल्कि कटहल के पौधे की ग्रोथ को भी तेज करती है। कटहल के पौधे में मछली के पानी का उपयोग जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे को कई लाभ प्राप्त होते है।
कैसे करें उपयोग
कटहल के पौधे में मछली के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले खेत की पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर जड़ों के पास की मिट्टी को थोड़ा निकाल लेना है। इसके बाजार से लाई हुई मरी मछली को पानी में डाल देना है फिर पहले मछली को मिट्टी में दबा देना है उसके बाद ऊपर से पानी को डालदेना है और जो मिट्टी निकाली थी उसे भी पौधे में डाल देना है। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में पेड़ में कटहल बहुत अधिक संख्या में लगने लगेंगे