ये ऑर्गेनिक कीटनाशक तोरई की बेल को कीटों से बचाने के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करता है। तो आइये जानते है कौन सी चीज से बना कीटनाशक है।
बेल में हजार से भी ज्यादा लगेगी स्वस्थ तोरई
अक्सर कुछ लोगों की तोरई की बेल में हैंड पोलोनेशन कराने के बाद फूल से फल तो बनते है लेकिन कुछ कीटों के कारण फल अंदर से सड़ने लग जाते है। जिससे तोरई की उपज अच्छी नहीं हो पाती है इस परेशनी को खत्म करने के लिए और उपज को बढ़ाने के लिए हम आपको किचन में रखे एक ऐसे मसाले के बारे में बता रहे है जो तोरई के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इसकी तेज महक कीटों को पौधे के आस पास भटकने भी नहीं देती है। इसमें कई तत्व के गुण होते है जो तोरई की वृद्धि के लिए जरुरी होते है।

तोरई की बेल में करें ये स्प्रे
तोरई की बेल में स्प्रे करने के लिए हम आपको हींग के बारे में बता रहे है हींग एक प्रभावी कीटनाशक और उर्वरक के रूप में काम करता है। हींग में एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो फफूंद संक्रमण से पौधे को बचाने में मदद करते है। ये न केवल कीटों को पौधे से दूर रखती है बल्कि तोरई के पौधों की वृद्धि और विकास में बहुत सहायक साबित होती है। आपको बता दें हींग में ऐसे यौगिक होते है जो एफिड्स, माइट्स और सफेद मक्खी जैसे कीटों को पौधों से दूर रखते हैं। इसका स्प्रे पत्तियों में करने से पत्तियों के समय से पहले पीले होने की समस्या भी खत्म होती है।
ऐसे करें इस्तेमाल फिर करें विश्वास
तोरई की बेल में हींग का स्प्रे बहुत ज्यादा प्रभावी और फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 से 3 चुटकी हींग डालकर अच्छे से घोलना है फिर इस फर्टिलाइजर को एक स्प्रे बोतल में भरकर तोरई की बेल में अच्छे से ऊपर से नीचे तक तेज-तेज स्प्रे करना है आपको बता दें इसका उपयोग एक हफ्ते में एकबार करना है ऐसा करने से पौधे में स्वस्थ सुंदर लंबी-लंबी तोरई आएगी।