Gardening Tips: मिर्च के पौधे में नहीं आ रहे है फूल, तो पौधे में डालें माली की बताई हुई ये 3 चीज मिर्च की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि मिर्च तोड़ते-तोड़ते थक जायेंगे

On: Wednesday, July 23, 2025 10:00 AM
Gardening Tips: मिर्च के पौधे में नहीं आ रहे है फूल, तो पौधे में डालें माली की बताई हुई ये 3 चीज मिर्च की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि मिर्च तोड़ते-तोड़ते थक जायेंगे

मिर्च के पौधे में अच्छी पैदावार के लिए पौधे को अच्छी खाद देने की बहुत जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।

मिर्च की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि

बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे में मिर्च का पौधा जरूर लगाते है। अक्सर कई बार पोषक तत्वों की कमी से मिर्च के पौधे में फूल नहीं आते है और अगर आते है तो झड़ जाते है जिससे पौधे से मिर्च की उपज अच्छे से मिल पाती है आज हम आपको मिर्च के पौधे के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो मिर्च के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसके अलावा मिर्च के पौधे को बड़े गमले या ग्रो बैग में लगाना चाहिए और पौधे को 4 से 5 घंटे की सूरज की धूप में देनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में किचन में रखी ये चीज दिखाएगी अपना कमाल, फूलों से लद जाएगी पौधे की हर बेल, जाने नाम

मिर्च के पौधे में डालें ये 3 चीज

मिर्च के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, पोटाश, और एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है वर्मीकम्पोस्ट पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करती है ये मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाती है। वर्मीकम्पोस्ट में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, आयरन, मैंगनीज, जिंक, कॉपर और बोरॉन जैसे कई पोषक तत्व होते है जो पौधे के लिए आवश्यक होते है साथ ही ये मिट्टी की जल धारण क्षमता, वायु संचार और उर्वरता में सुधार करती है। पोटाश मिर्च के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करता है पोटाश पौधे को मजबूत तने और पत्तियों के विकास में मदद करता है। एप्सम सॉल्ट पौधे को आवश्यक मैग्नीशियम और सल्फर प्रदान करता है जो पौधे विकास और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।

कैसे करें उपयोग

मिर्च के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, पोटाश, और एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए 100 ग्राम वर्मीकम्पोस्ट में 1 चम्मच पोटाश को मिलाकर मिर्च के पौधे की मिट्टी में डालना है और हर 20 दिन में एकबार एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को एक लीटर पानी में घोलकर मिर्च के पौधे में डालना है। ऐसा करने से पौधे में मिर्च की पैदावार अच्छी होगी पौधे में लगे फूल नहीं झड़ेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: 1 चम्मच इस चीज से अमरूद का पौधा सैकड़ों फलों से लद जाएगा, नर्सरी वालों ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल फलों से भर जाएगी हर डाल



Leave a Comment