बेलपत्र के पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए और कैसे देखभाल करनी चाहिए।
सैकड़ों पत्तियों के साथ दस गुना तेजी से बढ़ेगा बेलपत्र
बेलपत्र का पौधा बीज के माध्यम से लगाना बहुत आसान होता है कई बार इसके पौधे में पोषक तत्व की कमी होने लगती है जिससे पौधे का विकास रुक जाता है आज हम आपको बेलपत्र के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत अच्छी साबित होती है इस खाद को आप अपने घर में एकदम मुफ्त में तैयार कर सकते है। ये न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाती है बल्कि पौधे को कीड़ों और रोगों से भी कोसों दूर रखने में मददगार होती है जिससे पौधा हेल्दी और घना होता है।

बेलपत्र के पौधे में पानी के साथ डालें ये चीज
हम आपको बेलपत्र के पौधे में डालने के लिए चूल्हे की राख के बारे में बता रहे है अक्सर गांव घर में चूल्हे में खाना पकता है चूल्हे से निकलने वाली राख बेलपत्र के पौधे के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करती है क्योकि राख में पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व के गुण भरपूर मात्रा में होते है जो पौधे के विकास के लिए काफी आवश्यक होते है। राख मिट्टी की अम्लता को कम करती है और मिट्टी की संरचना और गुणवत्ता में सुधार करती है जिससे पौधे की जड़ों को पोषक तत्वों को अवशोषित करना आसान हो जाता है। राख पौधे को कीटों से मुक्त रखती है। अगर आपके घर चूल्हा ना हो तो लकड़ी या गोबर के उपले को जला कर राख तैयार कर सकते है।
इस प्रकार करें उपयोग
बेलपत्र के पौधे में चूल्हे से निकलने वाली राख का उपयोग बहुत गुणकारी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए एक मुट्ठी राख को एक लीटर पानी में मिलाकर बेलपत्र के पौधे की मिट्टी में डालना है और पौधे की पत्तियों में इसका स्प्रे भी करना है इसका इस्तेमाल पौधे में महीने में 2 बार करना है ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ फ़ास्ट होती है। जिससे पौधा हरा भरा घनघोर घना होता है। बेलपत्र के पौधे की पूजा करनी चाहिए जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
बेलपत्र के फायदे
बेलपत्र एक शुभ पौधे के साथ एक औषधीय पौधा भी है इसकी पत्तियों का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है ये पाचन में सुधार करता है, शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है, और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बेलपत्र का उपयोग त्वचा के संक्रमण और घावों के इलाज के लिए भी किया जाता है। बेलपत्र का सेवन जरूर करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद