आज हम आपको प्याज की फसल में होने वाली बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह बीमारी प्याज की फसल के लिए बहुत ही ज्यादा घातक साबित हो सकती है। इस बीमारी के फैलने से पहले आपको इसका इलाज करना होगा। इस बीमारी का नाम लिफ ब्लाइट है। यह बीमारी प्याज की फसल को धीरे-धीरे करके पूरी तरह बर्बाद कर देती है। यह प्याज की पत्तियों से लेकर प्याज के कंद तक को पूरी तरह से खराब कर देती है। इस बीमारी से बचाव के बारे में जानते हैं।
बीमारी की पहचान
प्याज में फैलने वाली इस बीमारी की पहचान करना बहुत ही आसान होता है। इस बीमारी के प्रकोप में आने से प्याज की पत्तियों में भूरे रंग के निशान दिखाई देने लग जाते हैं और पत्तियां झड़ने लगती है। पत्तियां झड़ जाने के बाद में पौधे में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं हो पाती है जिसके कारण कंदो को पोषण नहीं मिलता और इससे कंद के आकार की बढ़त रुक जाती है और फसल की पैदावार अच्छी नहीं हो पाती अगर आपको भी पत्तों का रंग बदलता दिखे तो सावधान हो जाए।
यह भी पढ़े: सोयाबीन के दामों में तेजी के आसार, जाने क्या कहता है सोयाबीन मंडियों में सोयाबीन के दामों का गणित
इस बीमारी से नुकसान
प्याज में होने वाली इस बीमारी के कारण कई तरह के नुकसान होते हैं जैसे इस बीमारी को देख तो यह एक से दूसरे पौधे में फैलती नजर आती है साथ ही यह बीमारी पौधे में तब फैलती है जब प्याज की पौध बड़ी होने लगती है इस बीमारी में प्याज की फसल बहुत जल्दी प्रभावित हो जाती है। अगर इसका असर पत्तियों और कंद पर नजर आए तब किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। प्याज पत्तियों के साथ ही बिकने के लिए मार्केट में भेजे जाते हैं लेकिन इस बीमारी से ग्रसित होने के कारण प्याज को जब जमा किया जाता है एक जगह पर तब यह जल्दी ही खराब होने लग जाते हैं।
इस बीमारी से बचाव
प्याज की फसल में फैलने वाली इस बीमारी लीफ ब्लाइट सब फसल को बचाने के लिए आपको बायोफंगीसाइड मंगोजेप और नीम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही 2 मिलीलीटर मंगोजेप को 1 लीटर पानी के साथ मिला करके प्याज की फसल में स्प्रे कर देना चाहिए। इसके साथ ही 2 मिलीलीटर नीम तेल को 1 लीटर पानी के साथ मिलकर के फसल पर स्प्रे करने से लिफ ब्लाइट से फसल को बचाया जा सकता है। आपको बता दे कि यह बायो फंगीसाइड रासायनिक कीटनाशकों के मुकाबले ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है। इस प्रकार आप प्याज की फसल को इस बीमारी के प्रकोप से बचा सकते हैं।