आज नहीं तो कल जैविक ही है हल, FREE में जैविक तरिके से तैयार करे कीटनाशक दवा 100% फसल को बनाएगा कीट-रोगमुक्त, जाने फोर्मुला

आज नहीं तो कल जैविक ही है हल, FREE में जैविक तरिके से तैयार करे कीटनाशक दवा 100% फसल को बनाएगा कीट-रोगमुक्त, जाने फोर्मुला

आज नहीं तो कल जैविक ही है हल

जैविक का मतलब होता है जो प्राकृतिक तरीके से उगाया जाता है इसमें किसी तरह के रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। जैविक कीटनाशक दवा आप अपने घर में मुफ्त में प्रकृतिक चीजों से आसानी से तैयार कर सकते है इसको बनाने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं है और ये जैविक कीटनाशक पेड़, पौधे और फसल को कीड़ों और रोगों से 100 प्रतिशत बचाता है। इसका इस्तेमाल करने से फसल का उत्पादन बहुत बंपर होता है तो चलिए जानते है इस जैविक कीटनाशक को कैसे तैयार करते है।

यह भी पढ़े स्वाद में लाजवाब और सबका बाप है ये आम, दशहरी-तोतापरी नहीं आम की ये किस्म कराएगी छप्परफाड़ कमाई, 4500 रूपए प्रति किलो है कीमत, जाने किस्म

FREE में जैविक तरिके से बनाए कीटनाशक

आज हम आपको फ्री में पेड़, पौधों और फसल के लिए जैविक तरिके से कीटनाशक दवा बनाने का फोर्मुला बता रहे है ये बहुत फायदेमंद साबित होता है इसको तैयार करने के लिए आपको 20 लीटर गौ मूत्र लेना है और उसमे 2.5 किलो नीम के पत्तों की चटनी, 2.5 किलो अकौआ के पत्तों की चटनी, 2.5 बेशरम के पत्तों की चटनी, तीखी हरी या लाल मिर्च की चटनी और सीता फल के पत्तों की चटनी डालनी है और फिर इसे उबालना है उबाल कर ठंडा कर के इसमें 200 लीटर पानी मिला लेना है। इसे आप एक एकड़ खेत में आराम से इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे करें इस्तेमाल

इस तरीके से तैयार की गई जैविक कीटनाशक बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होती है। इसका इस्तेमाल आप अपनी किसी भी चीज की फसल में कर के सकते है। इसका छिड़काव गार्डन के पेड़, सब्जी, फलों के पौधों में भी कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने से पौधों में कीड़े, मिलीबग, रोग, फंगस अदि नहीं लगते है। इस जैविक कीटनाशक दवा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े 20 ग्राम का ये टुकड़ा जैविक तरिके से कीट-फंगस और रोग का करेगा मिनटों में सफाया, फसल रहेगी सुरक्षित उत्पादन होगा बंपर, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद