मजदूर नहीं मिलते, जमीन बंजर है? तो लगाएं ये फसल, बस पानी देकर एक एकड़ से होगा लाखो का मुनाफा

किसान भाई, अगर खेती के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं और जमीन भी उपजाऊ नहीं है, तो यहां पर एक ऐसा विकल्प बताने जा रहे हैं, जिससे लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

मजदूर नहीं मिलते, जमीन बंजर है?

सभी किसानों के पास अच्छी उपजाऊ जमीन नहीं होती है और सभी किसानों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे मजदूरों को काम पर रख सकें। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें मजदूरी देने में दिक्कत नहीं है, लेकिन मजदूर ही नहीं मिल रहे हैं। साथ ही, मजदूरी भी समय के साथ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में एक अच्छा विकल्प है बांस की खेती।

इस खेती में मजदूरों की जरूरत ना के बराबर पड़ती है और केवल सिंचाई करके लाखों की कमाई की जा सकती है। अगर आपके पास कोई खाली, बंजर या कम उपजाऊ जमीन है, तो वहां पर भी बांस की खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है।

1 एकड़ में कितने लगेंगे पौधे?

किसान भाई, अगर ज्यादा जमीन नहीं है, तो भी एक एकड़ में बांस की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें करीब 800 से 1000 पौधे लगाए जाते हैं। ‘बालकुआं वैरायटी’ एक अच्छी मानी जाती है, जिसकी खेती से बेहतर उत्पादन मिलता है।

बांस की खेती के लिए जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करें। यदि खेत में कंकड़-पत्थर हैं, तो भी चिंता की बात नहीं है वहां भी बांस उगाया जा सकता है। अगर व्यावसायिक तौर पर खेती करना चाहते हैं और चाहते हैं कि पौधे जल्दी तैयार हों, तो गोबर की खाद का प्रयोग करें। यदि आप पशुपालक हैं, तो घर पर ही गोबर की खाद तैयार करके उपयोग कर सकते हैं। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है, जो बांस की रोपाई के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है।

यह भी पढ़े-हरी प्याज लगा रहे हैं किसान ने बताया 45 दिन में 1 लाख रु का शुद्ध मुनाफा कमाने का फार्मूला, 5 बीघा में कर रहे खेती

बढ़िया किस्में

नीचे लिखे बिन्दुओ के अनुसार बांस की खेती के लिए कुछ अच्छी किस्मों के बारें में जानिए, जिनका इस्तेमाल हस्तशिल्प, और कागज उद्योग में किया जाता है-

  • बम्बूसा बम्बोस (Bambusa Bambos)
  • डेंड्रोकैलामस स्ट्रिक्टस (Dendrocalamus Strictus)
  • बम्बूसा बलकोआ (Bambusa Balcooa).

कितने समय में तैयार होंगे पौधे?

बांस के पौधे 4 से 5 साल में तैयार हो जाते हैं। यह अवधि वैरायटी, मिट्टी की गुणवत्ता और जलवायु पर निर्भर करती है। बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए देश में राष्ट्रीय बांस मिशन शुरू किया गया है, ताकि किसान इसे अधिक अपनाएं।

सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया था। बांस का उपयोग कागज, फर्नीचर और सजावटी उत्पाद बनाने में किया जाता है। एक बार पौधा लगाने के बाद, आप लगातार 40 साल तक इससे कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-ताज़ा मछली की बिक्री करें, आइस बॉक्स मोटरसाइकिल के लिए 30 हजार रु दे रही सरकार, 14 अगस्त से पहले उठाएं योजना का फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment