Agriculture Tips: नीलगाय से परेशान है किसान तो खेत के किनारे लगाएं ये औषधीय पौधा, कमाई भी होगी छप्परफाड़, जाने नाम

किसान नीलगाय और जंगली जानवरों से परेशान हो गए है तो खेत के किनारे ये औषधीय पौधा जरूर लगाएं तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

खेत के किनारे लगाएं ये औषधीय पौधा

अक्सर जंगली जानवर खेत में घुस जाते है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते है जिससे किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो नीलगाय को भगाने के अलावा कमाई के लिए भी बहुत जबरदस्त साबित होता है। इस पौधे की मांग बाजार में खूब होती है क्योकि इसकी जड़ों का इस्तेमाल औषधीय दवा को बनाने में किया जाता है और इसकी सब्जी बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है। तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में 1 चुटकी डालें ये चीज, गुच्छों में अनगिनत फूलों भर जाएगा छोटा सा पौधा माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

शतावरी का पौधा

खेत किनारे लगाने के लिए हम आपको शतावरी के पौधे के बारे में बता रहे है शतावरी की फसल को नीलगाय का खतरा नहीं होता है इसलिए खेत के किनारे शतावरी के पौधे लगाए जा सकते है जिससे नीलगाय समेत कई जानवर खेत के अंदर नहीं घुसते है। साथ ही शतावरी से किसान अच्छी जबरदस्त कमाई भी कर सकते है क्योकि शतावरी की डिमांड बाजार में बहुत होती है ये बाजार में मांगी भी बिकती है। शतावरी से कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट तैयार किये जाते है जो मार्केट में खूब बिकते है।

शतावरी की कीमत

शतावरी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है बाजार में शतावरी की जड़ 250 से 300 रूपए प्रति किलो की दर से बिकती है। शतावरी के पौधों को अप्रैल में लगाया जा सकता है। इसकी जड़ों का इस्तेमाल चूर्ण पाउडर और औषधीय दवा को बनाने में किया जाता है। शतावरी के पौधों को जंगली जानवरों का खतरा नहीं होता है इसलिए खेत के किनारे शतावरी के पौधे जरूर लगाने चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की मिट्टी में 1-1 चम्मच डालें ये 2 चीजें, ग्रोथ में होगी कई गुना बेशुमार वृद्धि, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment