नींबू के पौधे में सालों से फल नहीं लग रहे है तो पौधे में इस खाद का इस्तेमाल एकबार जरूर करें जिससे पौधा हमेशा अनेक फलों से लदा रहेगा।
नींबू के पौधे में 100% लगेंगे सैकड़ों रसीले नींबू
अक्सर कुछ लोगों के गार्डन में लगा नींबू का पौधा 6 से 7 साल का हो जाने के बाद भी फल नहीं देता है या पौधे में फलों का साइज छोटा हो जाता है फूल-फल झड़ने लग जाते है इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपको घर में बनी एक ऐसी शक्तिशाली खाद के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होती है ये खाद घर में तैयार करना बहुत आसान होता है ये एकदम ऑर्गेनिक खाद है। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फलों की उपज को बढ़ावा देते है।

नींबू के पौधे में डालें ये ऑर्गेनिक खाद
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको गोबर के उपले, चने की दाल के पाउडर यानि बेसन, दही, सरसों की खली, केले के छिलके से बनी पौष्टिक खाद के बारे में बता रहे है ये एक उत्कृष्ट ऑर्गेनिक खाद है जो नींबू के पौधे को भरपूर नुट्रिशन देती है जिससे पौधे में अधिक मात्रा में फल लगते है। गोबर के उपले मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाते है जिससे पौधे को बेहतर पोषण मिलता है। बेसन मिट्टी को स्वस्थ बनाता है और कीटों से बचाता है। इसमें मौजूद तत्व पौधे के विकास को बढ़ाते है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ावा देते है जिससे पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है।सरसों की खली नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का जबरदस्त स्रोत होती है। ये पौधे में फलों की उपज और गुणवत्ता में सुधार करती है। केले के छिलके में बहुत अधिक मात्रा में पोटेशियम होता है जो नींबू के फूल और छोटे फल को गिरने से बचाता है और मजबूत करता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
नींबू के पौधे में गोबर के उपले, चने की दाल के पाउडर यानि बेसन, दही, सरसों की खली, केले के छिलके से बनी पौष्टिक खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक कंटेनर में 2 लीटर पानी, एक गोबर के उपले के टुकड़े, 100 ग्राम बेसन, 3 चम्मच दही, 50 ग्राम सरसों की खली, 2 केले के छिलके को डालना है इन सभी चीजों को अच्छे से किसी लकड़ी से चलाना है और 3 से 5 दिन के लिए छोड़ देना है 5 दिन बाद फिर इस तरह खाद में 4 लीटर पानी मिलकर नींबू के पौधे में महीने में 4 बार देना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में बड़े साइज के नींबू अनगिनत मात्रा में लगेंगे। इस खाद का उपयोग बगीचे में लगे दूसरे फल सब्जियों के पौधों में भी इस्तेमाल कर सकते है।