झींगा पालन से कैसे होगी धन की बरसात। आज के समय में लोग झींगा पालन करके खूब ज्यादा कमाई करते हैं। लोगों के लिए झींगा पालन ऐसा एक बिजनेस बन चुका है जिसके जरिए वह कई तरह के उपाय आजमा कर इससे लाखों करोड़ों में कमाई करते हैं। लोग इसे कमाई का एक बहुत ही शानदार जरिया बन चुके हैं। कमाई के लिए लोग झींगा पालन के साथ-साथ मछली पालन भी करते हैं इसके जरिए इतनी ज्यादा कमाई होती है कि लोग खेती किसानी छोड़कर झींगा पालन करते हैं।
झींगा पालन के लिए जगह
झींगा पालन करने के लिए आपको बड़े तालाब या फिर छोटे तालाब की जरूरत पड़ती है या फिर आप इसको किसी बड़े से गड्ढे में पानी भर के भी इसका पालन कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि झींगा पालन करने के लिए आपको आधे से 1.50 हेक्टेयर का तालाब सही माना जाता है। साथ ही इस साल आपकी गहराई लगभग 0.75 मीटर और अधिकतम गहराई लगभग 1.02 मीटर रहनी चाहिए।
यह भी पढ़े: सोयाबीन की कीमतों में लगातार बना हुआ है उतार-चढ़ाव, जाने आज के ताजा मंडी भाव
झींगा पालन करने के लिए आपको इस तालाब की दीवारें ढालदार नहीं बल्कि सीधी खड़ी रखनी पड़ेगी। जिसमें आप झींगा पालन कर सकेंगे। इस तालाब से ज्यादा पानी की निकासी का भी सही इंतजाम करना होगा। इस प्रकार आप इतने बड़े तालाब में झींगा का पालन कर सकते हैं।
झींगा पालन
झींगा पालन के तालाब में जलीय वनस्पति भी क्षेत्र की झींगा इसको छुप कर आराम कर सके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि झींगा को छुपने के लिए जगह चाहिए होती है। अगर वह छुप कर नहीं रहते हैं तो वह आराम नहीं कर पाते हैं। झींगा पालन करके आप अच्छे खासी कमाई कर सकते हैं।
झींगा पालन से कमाई
झींगा पालन से कमाई की अगर बात करते हैं तो आपको बता दे की झींगा की कीमत मार्केट में ₹250 प्रति किलो आराम से मिल जाती है अगर आप एक एकड़ तालाब में झींगा करते है तो आपको लगभग 3 लाख रुपए का मुनाफा होगा जिसमें से लगभग 1 लाख रुपए की लागत आएगी और 2 लाख रुपए का सीधा मुनाफा मिलेगा।