पानी वाले इस फूल की खेती एक बहुत लाभदायक व्यवसाय की तरह साबित होती है इसके फूल की मांग दिवाली के समय बहुत होती है तो आइये इसकी खेती के बारे में समझते है।
पानी वाले इस फूल के आगे गुलाब गेंदा क्या लेंगे टक्कर
इस फूल की खेती बहुत उच्च मुनाफा करने वाली होती है क्योकि ये मार्केट में बहुत बिकता है इसकी खेती में मेहनत थोड़ी ज्यादा लगती है लेकिन उत्पादन और कमाई भी अधिक होती है इसकी खेती से न केवल फूलों की उपज प्राप्त होती है बल्कि इसके बीज और जड़ की भी बंपर उपज मिलती है इसके बीज का उपयोग ड्राई फ्रूट बनाने में किया जाता है जी मार्केट में बहुत महंगा बिकता है इसकी जड़ की सब्जी बनाई जाती है जो मार्केट में काफी महंगी और डिमांडिंग होती है। हम बात कर रहे है कमल की खेती की कमल की खेती फायदे का सौदा साबित होती है।

कमल की खेती
कमल की खेती किसानों के लिए बहुत लाभ की होती है बारिश का मौसम कमल की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है अगस्त में इसकी खेती कर सकते है कमल की खेती के लिए तालाब अच्छा होता है इसके अलावा आप एक ऐसी जगह या खेत का चयन कर सकते है जहां अच्छी धूप आती हो और पानी जमा हो सके। कमल के पौधों बीज और कलम दोनों के जरिये लगाए जा सकते है। कमल के पौधे लगाने के लिए पहले खेत में 1 से 2 महीने तक पानी भरकर रखें ताकि नमी और कीचड़ बना रहे जिससे कमल पौधों को विकसित होने में आसानी हो। इसकी अच्छी पैदावार के लिए खेत में हमेशा पानी भरा रहना चाहिए। कीटों और बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव करना चाहिए बुआई के बाद कमल की फसल करीब 5 से 6 महीने में तैयार हो जाती है।
कितना होगा मुनाफा
कमल की खेती करने वाले किसानों को बहुत जबरदस्त उत्पादन और मुनाफा प्राप्त होता है कमल का फूल मार्केट में 15 से 20 रूपए प्रति पीस की कीमत से बिकता है इसके अलावा कमल के बीजों से बना मखाना 1000 से 1500 रूपए प्रति किलो से अधिक कीमत पर बिकते है और कमल ककड़ी 30 से 50 रूपए प्रति किलो तक बिकती है आप इसकी खेती से एक एकड़ में लाखों रूपए का मुनाफा आराम से कमा सकते है कमल की खेती बहुत ज्यादा फायदे की होती है।