गर्मियों में नहीं सूखेगा मनी प्लांट, रखे इन बातों का ध्यान, जानिए रसोई में रखी कौन सी सफेद चीज डालने से बड़ी-हरी पत्तियां आएँगी

गर्मी में मनी प्लांट को सूखने से बचाना चाहते हैं, पौधे को हरा भरा घना करना चाहते हैं, तो चलिए आपको इस लेख में कमाल की जानकारी देते हैं-

मनी प्लांट में इन बातों का रखें ध्यान

मनी प्लांट का पौधा शुभ माना जाता है। इसके अलावा घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी लोग मनी प्लांट लगाते हैं। मनी प्लांट मिट्टी और पानी में भी लगाया जा सकता है, तो चलिए सबसे पहले जान लेता है कि मनी प्लांट लगा रहे हैं तो किन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है-

  • मनी प्लांट लगा रहे हैं तो सबसे पहले यह ध्यान रखें कि अगर मिट्टी में लगाया है तो रेतीली मिट्टी का चयन करें, जिसमें मिट्टी के साथ-साथ रेत, पुरानी गोबर की खाद, या वर्मी कंपोस्ट खाद मिलाकर पौधा लगाए।
  • पानी में लगा रहे हैं तो सप्ताह में एक दिन पानी को जरूर बदले और धूप में ना रखें, छांव वाली जगह पर बोतल रखें।
  • अगर आप चाहते हैं कि मनी प्लांट का पौधा लंबा हो, उसका विकास तेजी से हो, ज्यादा पत्तियां आये तो मॉस स्टिक का इस्तेमाल करें। पौधे को सपोर्ट की जरूरत पड़ती है, अगर आप दीवार के पास रख देते हैं तो भी बड़े-बड़े पत्ते आएंगे। लेकिन इससे दीवार खराब हो सकती है।
गर्मी में मनी प्लांट सूखने से कैसे बचाएं

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे की मिट्टी में रसोई में रखी 1 चम्मच यह चीज डालें, सैकड़ो फलों से लद जाएगा पौधा, एक भी फूल नहीं गिरेंगे

गर्मी में मनी प्लांट सूखने से कैसे बचाएं

  • गर्मी में मनी प्लांट को सूखने से बचआना चाहते हैं तो आपको धूप से पौधे को बचाना पड़ेगा। छाँव वाली जगह पर रखना पड़ेगा। अगर आप छांव की व्यवस्था करने के लिए शेड नहीं लगाना चाहते हैं तो एक कॉटन के कपड़े से उसे ढक कर रखे। मगर शेड लगा लेंगे तो बेहतर होगा।
  • गर्मियों में मनी प्लांट को ऊपर से पानी देना चाहिए। स्प्रे बोतल में पानी भरकर छिड़काव करना चाहिए, पत्तियों को साफ रखना चाहिए।
  • इसके अलावा मनी प्लांट की जो सूखी शाखाएं हैं उन्हें समय-समय पर हटाते रहे।
  • मिट्टी का ध्यान रखें की मिट्टी में पानी की कमी तो नहीं है। लेकिन बहुत ज्यादा पानी भी नहीं देना जरूरत के अनुसार पानी देना है।

मनी प्लांट में रसोई में रखी ये सफेद चीज डालें

दरअसल हम दूध की बात कर रहे हैं, यहां पर कच्चा दूध लेना है। 100 ग्राम कच्चा दूध 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे में स्प्रे करना है। साथ ही मिट्टी में भी इस मिश्रण को डालना है। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और उसका विकास भी तेज होगा। पत्ती हरी भरी रहेंगी। कच्चा दूध, वास्तु के अनुसार भी मनी प्लांट में डालने से फायदा होता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

यह भी पढ़े- मनी प्लांट पानी में हो या मिट्टी में अगर इस दिशा में लगा देंगे तो धन की होगी वर्षा, सुधर जाएंगे रिश्ते

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद