सूखा पौधा हरियाली से भर जायेगा, घर पर फ्री में बनाएं ये घोल और पौधे पर स्प्रे करें, जानें क्यों सूख रहा है पौधा और कैसे करें बचाव

On: Thursday, May 8, 2025 3:00 PM
सूखते पौधे को कैसे बचाएं

अगर आपके घर का कोई पौधा सूख रहा है तो आइए बताते हैं कि इसकी वजह क्या है, और आप सूखा पौधा को फिर से हरा-भरा कैसे बना सकते हैं-

पौधे के सूखने की वजह

अगर पौधा पूरी तरह से सूखा हुआ लग रहा है, पत्तियां पूरी तरह से सूख गई हैं तो परेशान न हों, आप उसे फिर से हरा-भरा बना सकते हैं। पौधे के सूखने की कई वजह हो सकती हैं, जैसे सर्दियों में ज्यादा पानी देना, गर्मियों में कम पानी देना या फिर खराब जल निकासी, जैसे ही आप गमलें में पानी डालते हैं, तो पानी रुक जाता है, जिससे फंगस जड़ में लग जाती है और पौधे को सुखा देती हैं। इसके आलावा मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, मिट्टी पथरीली हो गई है तो ये भी पौधे के सूखने की वजह हो सकती हैं।

मिट्टी बदलें

अगर पौधा सूख रहा है तो उसे फिर से हरा-भरा बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसकी मिट्टी बदलनी चाहिए, अगर आपने हाल ही में मिट्टी बदली है तो हल्की खुदाई करें।

अगर मिट्टी नहीं बदली है तो 50% बगीचे की मिट्टी लें, उसमें 30% पुरानी गोबर की खाद और 20% धान की भूसी मिलाएँ, अगर गोबर की खाद नहीं है तो वर्मीकम्पोस्ट ले सकते हैं, अगर धान की भूसी नहीं है तो कोकोपीट ले सकते हैं, हल्का रेत भी मिला सकते है। अगर नीम की छाल है तो वो भी मिला सकते हैं, नहीं है तो चुटकी भर हल्दी भी मिला सकते हैं।

इसके बाद पुराने गमले से पौधे को निकाल लें, उसके किनारों से हल्की मिट्टी हटाएँ, नीचे से भी हल्की मिट्टी हटाएँ, गमले को पूरा खाली करें, फिर उसकी छेंद साफ करें और उस पर पत्थर डालें, फिर मिट्टी भरें और फिर पौधा रखें, फिर से मिट्टी डालें जो आपने बनाई है।

पौधे की कटिंग

अगर पौधा पूरी तरह सूखा दिखे तो आप उसकी छोटी सी कटिंग करके देख सकते हैं कि अंदर का हिस्सा सूखा है या नहीं। अगर अंदर का थोड़ा सा हिस्सा भी हरा दिखे तो इसका मतलब है कि पौधा अभी ज़िंदा है और उसे बचाया जा सकता है। ऐसे में मिट्टी बदलने के बाद आपको पौधे की छंटाई करनी होगी और सूखी शाखाओं को हटाना होगा।

यह भी पढ़े- पौधे की हर टहनी पर मिर्च की बहार होगी, 1 चम्मच ये खाद पानी के साथ डालें और पाएं भरपूर मिर्च की फसल, जानें गमलें में मिर्च लगाने का तरीका

सूखते पौधे को कैसे बचाएं

अब यहां हम आपको उस घोल को बनाने की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आपको पौधे पर छिड़कना है, इससे सूखते पौधे को बचा सकते है। इसे बनाने के लिए आधा लीटर पानी लें, उसमें कुछ नीम के पत्ते और एलोवेरा के पत्ते काटकर डालें। इसे 10 मिनट तक पकाएं और फिर छान लें और ठंडा होने के बाद इसे पौधे पर छिड़क दें।

आप इसे शाम को छिड़क दें और फिर पौधे को कुछ दिनों के लिए हल्की छाया वाली जगह पर रखें जहां पूरे दिन धूप न आए क्योंकि काटने के बाद पौधा सीधी धूप में भी सूख जाता है। जब आपको पौधे में नई शाखाएं दिखने लगे तो आप इसे धूप में रख सकते हैं। इस घोल को सप्ताह में दो स्प्रे करें। दूसरे दिन फिर पानी दे।

पौधे को सूखने से बचाने के लिए बहुत ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। सर्दियों में पाले से बचाएं। गर्मियों में धूप से बचाएं। बारिश के मौसम में पानी की निकासी का ध्यान रखना चाहिए। बारिश के मौसम में गमले में ज्यादा पानी जमा हो जाता है जिससे पौधा सड़ जाता है।

यह भी पढ़े- अमरूद का एक पेड़ लगाया है या की है खेती? तो मई में करें यह 1 फ्री का काम, सर्दियों में मिलेगी बंपर पैदावार

Leave a Comment