अगर गेहूं में कीड़े लग गए हैं तो आइए आपको बताते हैं वो उपाय जिससे बिना किसी खर्चे के गेहूं से कीड़े खत्म हो जाएंगे-
गेहूं में घुन या कीड़े की समस्या
किसानों को गेहूं स्टोर किए हुए कुछ महीने हो गए हैं, ऐसे में यह एक बड़ी समस्या है कि उसमें घुन या कीट लग गए हो, तो इसके लिए किसानों को समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए। कुछ किसान ऐसे भी हैं जो बता रहे हैं कि उनके गेहूं में कीड़े लग गए हैं जो कुछ समय में गेहूं को खा जाएंगे और किसान के हाथ कुछ नहीं आएगा। अगर आप गेहूं को लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आइए बताते हैं कि ऐसा क्या करें जिससे अगर गेहूं में कीड़ा लग जाए तो वह निकल जाए और यह समस्या दोबारा न आए।
गेहूं से घुन निकालने का तरीका
जब गेहूं में घुन या कीड़ा लग जाता है तो वह खाने लायक नहीं रह जाता क्योंकि वह कीड़े उसमें गंदगी फैला देते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको उसे धूप में सुखाना चाहिए और अगर थोड़ी गंदगी है तो उसे साफ कर लेना चाहिए, जिस कंटेनर में आपका गेहूं रखा था उसे भी साफ करके धूप में सुखा लेना चाहिए।

इसके बाद इसमें नीम की सूखी पत्तियां डाल सकते हैं। ध्यान रहे कि नीम की पत्तियों को धूप में अच्छी तरह सुखाया जाना चाहिए। उनमें बिल्कुल भी नमी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद आप उन्हें परत में गेहूं के साथ मिला सकते हैं।
इसके अलावा इसमें लहसुन की कलियां भी डाल सकते हैं। इससे भी कीड़े नहीं लगते। लेकिन ध्यान रखे नमी से गेंहू खराब न हो।
गेहूं को स्टोर करते समय इन बातों का ध्यान रखें
साथ ही ध्यान रखें कि जिस जगह पर गेहूं रखा जाए वह हवादार और ठंडी होनी चाहिए। गर्म जगहों पर कीड़ों के लगने की संभावना ज्यादा होती है। गेहूं भी खराब हो जाता है। इसके आलावा गेहूं को नमी से बचाना चाहिए। सिहलन से गेंहू को बचाना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो वह काला हो जाता है।