मक्का–ज्वार की खेती करने वाले किसान अगर चिड़िया, कौवा या कीड़ों से परेशान हैं, तो चलिए एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं जिससे फसल को सुरक्षित रख सकते हैं।
मक्का–ज्वार की फसल को चिड़िया से कैसे बचाएं?
किसान अगर व्यावसायिक तौर पर खेती करते हैं, तो इसमें मेहनत और लागत काफी अधिक लगती है, ताकि अच्छा मुनाफा मिल सके। लेकिन अगर चिड़ियों का आतंक बढ़ जाता है, तो आधी से ज्यादा फसल खराब हो जाती है, जिससे किसानों को नुकसान होता है। इसलिए किसान ऐसे उपायों की तलाश में रहते हैं जिससे वे अपनी फसल को चिड़िया और कौवे से बचा सकें।
जैसे ही फसल तैयार होती है और उसमें दाने पड़ने लगते हैं, तो चिड़िया और कौवे खाने के लिए आ जाते हैं। इनमें छोटी चिड़िया, तोता, मैना, कौवा सभी तरह के पक्षी अनाज खाने पहुंच जाते हैं। अगर बहुत ज्यादा मात्रा में चिड़ियां आ जाती हैं, तो किसानों को भारी घाटा हो जाता है। तो चलिए उस जुगाड़ के बारे में बताते हैं जिससे आप मक्का और ज्वार जैसी फसलों को चिड़ियों से बचा सकते हैं।
प्रोटेक्शन बैग से बचाएं अपनी फसल
प्रोटेक्शन बैग का इस्तेमाल करके किसान चिड़ियों से अपनी फसल को बचा सकते हैं। प्रोटेक्शन बैग आमतौर पर फल और सब्जी की खेती में उपयोग किए जाते हैं, लेकिन मक्का और ज्वार के किसान भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे लगी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ज्वार की फसल में किस तरह प्रोटेक्शन बैग लगाए गए हैं। इसी तरह आप भी अपनी फसल में इन्हें लगा सकते हैं। ये बैग आप घर बैठे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और इंडियामार्ट जैसी वेबसाइटों से मंगा सकते हैं, या फिर अपने नजदीकी बाजार से खरीद सकते हैं।

इससे कई फायदे होते हैं, चिड़िया अनाज नहीं खा पाती, कीड़े भी नहीं लगते, कुछ कीड़े जो फल या दाने के अंदर अंडे दे देते हैं, उनसे भी बचाव होता है, और फल/दाने सड़ने की समस्या भी कम हो जाती है। ज्वार–बाजरा की फसल को सुरक्षित रखने के लिए भी इन बैगों का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर फसल पूरी तरह तैयार हो चुकी है और उसमें दाने पड़ चुके हैं, तो प्रोटेक्शन बैग लगाकर आप फसल को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं।
यह जुगाड़ इंस्टाग्राम पर indianfarmer के पेज पर बताया गया है, जो कि किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। इसलिए हमने आपके साथ इसे शेयर किया है। क्योंकि हमारे साथ भी बहुत सारे किसान जुड़े हुए हैं। अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आया हो तो आप मक्का, ज्वार जैसी फसलों की खेती करने वाले उन किसानों को इस लिखे को शेयर कर सकते है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













