सरसों की फसल को अगर बीमारी से बचाना चाहते हैं, तो खेत में अंकुरित हुए पौधों को सूखने से रोकने के लिए सुबह-सुबह इस पाउडर का छिड़काव करें।
सरसों के पौधों को सुखाने वाला रोग
सरसों की बुवाई के क्षेत्र में पौधे अंकुरित हो चुके हैं, लेकिन कुछ जगहों पर देखा जा रहा है कि वे अंकुरित पौधे सूखने लगे हैं। यह एक खतरनाक बीमारी होती है, जिससे धीरे-धीरे पूरा खेत खाली हो जाता है, सारे पौधे सूख जाते हैं। दरअसल, यह रस चूसक कीट Flea Beetle के कारण होता है, जो बीजों के अंकुरित होने के बाद उन्हें सुखा देता है। तो चलिए जानते हैं इसके दो उपाय, जिनसे सरसों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
सरसों के अंकुरित पौधों को सूखने से कैसे बचाएं
अगर आपको इस कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है, तो अपनी फसल को बचाने के लिए सुबह-सुबह जब ओस पड़ती है, उस समय राख के साथ एक पाउडर मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं।
- एक एकड़ खेत के लिए 2 से 2.5 किलो राख लें। राख को छान लें, फिर उसमें 5 से 6 किलो Chlorpyriphos 1.5% DP मिला लें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर खेत में छिड़क दें। यहां पर Melathion का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- दूसरे उपाय की बात करें, तो Imidacloprid या Monocrotophos का स्प्रे भी कर सकते हैं। यह अभी के समय में एक असरदार उपाय है।

सरसों की फसल को कीट व रोग से बचाने के लिए ध्यान रखें ये बातें
सरसों की फसल को कीट व रोग से बचाने के लिए बुवाई से पहले ही कुछ तैयारी कर लें। जैसे कि –
- बीज उपचार करके ही उसकी बुवाई करें।
- प्रतिरोधी किस्म का चुनाव करें।
- खेत की स्वच्छता का ध्यान रखें, मतलब खेत को खरपतवार से मुक्त रखें।
- मिट्टी को धूप लगने दें।
- जो पौधे रोगग्रस्त हैं, उन्हें तुरंत खेत से हटा दें।
- फसल चक्र अपनाकर भी सरसों की फसल को दूसरी फसलों के कीटों से बचाया जा सकता है।
यह भी पढ़े- किसानों के लिए चूहा पकड़ने का यह जुगाड़ हुआ वायरल, बिना मारे चूहों का होगा सफाया, जानिए कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













