किसान भाई खीरा की खेती कर रहे हैं और ज्यादा बारिश होने से पौधे मर रहे हैं, उनकी जड़ सड़ रही हैं तो चलिए आपको एक उपाय बताते हैं-
भारी बारिश से खीरा की फसल को नुकसान
खीरा की खेती में फायदा है। लेकिन इसके लिए किसानों को अच्छा उत्पादन मिलना चाहिए। तथा खीरा के गुणवत्ता भी अच्छी होनी चाहिए। लेकिन इस समय बहुत बारिश हो रही है। कई राज्यों में लगातार कई दिनों तक बारिश होती रहती है। जिससे खीरा की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा है। कई किसान बता रहे हैं कि उनके बड़े-बड़े पौधे मर रहे हैं। तथा जड़ सड़ रही है तो अगर आप भी खीरा के जड़ गलन से परेशान है तो चलिए यहां पर एक उपाय बताते हैं जिसका रिजल्ट आपको दो से तीन दिन के भीतर देखने को मिलेगा।
खीरा की जड़ सड़ने से कैसे बचाएं
खीरा की फसल की जड़ रही तो इसके लिए आपको एक फंगीसाइड का स्प्रे करना चाहिए या फिर ड्रेंचिंग करना चाहिए यानी की जड़-जड़ के पास इस दवा को डालना चाहिए। जिसमें आप BAYER Aliette / बायर की एलीएट फंगीसाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रणालीगत कवकनाशी है। इससे जड़ गलन की समस्या से छुटकारा मिलेगा। फसल बर्बाद नहीं होगी।
कितनी मात्रा में करें इस्तेमाल
अगर इस फंगीसाइड का इस्तेमाल किसान भाई कर रहे हैं तो उस फसल के 15 से 20 दिन के होने के बाद करना चाहिए। जिसमें मात्रा की बात करें तो 20 से 30 ग्राम एक टंकी में लेना चाहिए। फंगीसाइड का अगर स्प्रे करते हैं तो पत्ता और तना से वह जड़ में चला जाता है, अगर ड्रेंचिंग करते हैं तो जड़ से तना और पत्ता के पास पहुंचता है।
बरसात में खीरा की खेती करते हैं तो बढ़िया जलनिकासी वाली की मिट्टी का चयन करें तथा खेतों में बेड बनाकर खेती करें और प्लास्टिक मल्च लगाएं। जिससे सीधे पानी मिट्टी पर नहीं गिरता है।