इस लेख पुदीना लगाने की सरल और सही जानकारी दी गई है। जिससे कम समय में पुदीना तैयार हो जाएगा और लंबे समय तक हर ताजा पुदीना घर पर फ्री में मिलेगा-
पुदीना का इस्तेमाल
गर्मियों में पुदीना का इस्तेमाल बढ़ जाता है। क्योंकि यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। पाचन में सुधार करता है। स्वास्थ्य संबंधी इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं। पुदीने का शरबत, चटनी और कुछ लोग चाय बनाकर भी पीते हैं। इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि घर पर गमले में, पुदीना कैसे उगा सकते हैं और उसकी देखभाल कैसे करें। जिससे पूरी गर्मी घर से ही फ्री में पुदीना मिले।
पुदीना लगाने के लिए गमला
पुदीना लगाने के लिए चौड़े मुंह वाले गमले का चयन करना चाहिए। जिसकी चौड़ाई कम से कम 6 से 8 इंच तो होनी चाहिए। गमले में पानी की निकासी की बढ़िया व्यवस्था होनी चाहिए। गमलें में छेद होने चाहिए।
पुदीना लगाने के लिए मिट्टी
गमले में पुदीना लगाने के लिए यहां पर हम मिट्टी तैयार करेंगे। जिसमें 40% बगीचे के सामान्य मिट्टी होगी। इसके साथ ही 20-20 प्रतिशत क्रमशः रेत, कोकोपीट, कंपोस्ट खाद और थोड़ा सा नीम खली इसमें मिलाएंगे।

पुदीना की कटिंग कैसे लगाएं
इसके बाद हम पुदीना लगाने के लिए उसकी कटिंग लेंगे। बाजार से जब पुदीना लेकर आते हैं तो जो मोटी टहनी वाला पुदीना होता है उनका चुनाव करेंगे और उनके नीचे की पत्तियों को काट देंगे और फिर 3 दिन के लिए एक गिलास में पानी डालकर रखना है यानि कि पुदीना की कटिंग को उसमें डुबोकर रखना है। जिससे उसमें जड़ निकल आएंगे। इसके बाद हमने जो मिट्टी तैयार किया है उसमें जड़ों को दबा देंगे और पानी देंगे।

पुदीना की देखभाल
पुदीना की सही तरीके से देखभाल करेंगे तो पौधा लंबे समय तक चलेगा। जिसमें मिट्टी में आपको नमी बनाकर रखना है। सप्ताह में एक बार कटिंग कर सकते हैं और 15 दिन में जैविक तरल खाद दे सकते हैं। घर से निकली हुई फल सब्जी के छिलके को पानी में डुबोकर रखे, फिर उस पानी में समान मात्रा में साफ पानी मिलाकर मिट्टी में डाल सकते हैं।