सिर्फ 4 दिन में करी पत्ता जंगल जैसा घना हो जाएगा, पानी में ये खाद मिलाकर सूखी मिट्टी में डाल दे, फिर देखें करी पत्ता का रंग ही बदल जाएगा

On: Monday, April 28, 2025 11:00 AM
करी पत्ता के लिए खाद

अगर आप चाहते हैं कि करी पत्ता घना हो जाए तो चलिए इस लेख में आपको करी पत्ता के लिए खाद, उसकी देखभाल के बारे में बताएंगे-

करी पत्ता

करी पत्ता सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। कई तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत ही गुणकारी पौधा होता है। करी पता लगाना आसान है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो पौधा घना नहीं होता है, सीधा-सीधा लंबा बढ़ते जाता है, नई पत्तियां कभी-कभी नहीं आती, विकास भी रुक जाता है, पत्तियां पीली पड़ने लगती है तो चलिए इस लेख में आपको कुछ जानकारी देते हैं।

करी पत्ता घना और चमकदार कैसे बनाएं

करी पत्ता को घना बनाना चाहते हैं, आप चाहते हैं की पौध सीधा लंबा ना हो, बल्कि गोलाकार ले, तो ऐसे में आपको उसकी समय पर कटिंग और पिचिंग करनी पड़ेगी। फरवरी के समय में या बरसात के समय में आप कटिंग कर सकते हैं और पिचिंग भी कर सकते हैं। जिसमें आपको शाखाओं के ऊपर के जो भाग होते हैं उनको काटना होता है। इसके अलावा आप पौधे को पानी से नहलाएंगे तो वह चमकदार बनेगा।

पानी की निकासी का ध्यान जरूर रखें। पानी रुकना नहीं चाहिए। साल या 2 साल पुराना पौधा है तो भी हर साल मिट्टी जरूर बदल दे। करी पत्ता को तोड़ते समय भी ध्यान रखें आपको ऐसा नहीं करना है कि पौधे से कुछ पत्तियां निकाल ली और उसकी डंडी लगी रहे। नहीं आपको पत्तियों को डंडी सहित तोड़ना चाहिए।

यह भी पढ़े-मोगरा हो या गुलाब, घर पर बनी यह फ्री की खाद उनके लिए है अमृत के समान, जानिए 2 दिन में बनने वाली यह तरल खाद कैसे पौधे में डालें

करी पत्ता के लिए खाद

अब हम करी पत्ता के लिए आज आपको शानदार खाद बताने जा रहे हैं जो की माली ने खुद बताया है। इससे पौधा घना होता है। जिसके लिए पहले आपको ध्यान रखना है गमले की मिट्टी सूखी हुई होनी चाहिए। उसके बाद 50 ग्राम गुड़ लेना है, और आधा लीटर पानी में भिगोकर थोड़ी देर के लिए रखना है।

इसके बाद आपको एक चम्मच एप्सम सॉल्ट इसमें मिलाना है और फिर 2 लीटर और पानी इस मिश्रण में मिलाकर पौधे की मिट्टी में डाल दीजिए। पानी आप उतना मिला सकते हैं जितना आपके पौधे की मिट्टी को जरूरत है। आप इस मिश्रण की मात्रा को दो पौधों को भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़े-फ्री में साल भर फूल चाहिए? तो इन 6 फूलों की कटिंग लगा लें, कभी नहीं होगी फूलों की कमी, सुंदरता के साथ महकता रहेगा घर

Leave a Comment