किसान बरसात में ट्रैक्टर को कबाड़ होने से बचाए, जंग लगने के लिए करें इस चीज का स्प्रे, यहां जाने ट्रैक्टर के रखरखाव के लिए 8 टिप्स

On: Thursday, July 10, 2025 1:12 PM
बरसात में ट्रैक्टर का रखरखाव कैसे करें

किसान बरसात में भी खेती में ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ चीजों को अगर ध्यान नहीं रखते तो ट्रैक्टर में जंग लग सकता है, लाखों का नुकसान हो सकता है-

बरसात में ट्रैक्टर का रखरखाव कैसे करें

बरसात में खेत की जुताई के साथ कई तरह के काम किसान ट्रैक्टर की मदद से करते हैं। वहीं कुछ किसान ऐसे भी है जो की ट्रैक्टर को एक जगह पर खड़ा करके रखते हैं। जिसमें ट्रैक्टर का इस्तेमाल हो या ना हो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। नहीं तो बरसात में ट्रैक्टर में जंग लग सकता है, वह खराब हो सकता है। तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार समझते हैं किन-किन चीजों का ध्यान रखना है और क्या स्प्रे करने से ट्रैक्टर में जंग नहीं लगता है।

  1. ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें जहां पर धातु का जॉइंट हो या घर्षण होता है जैसे कि एक्सल, चेन लीवर तो यहां पर बीच-बीच में ग्रीस या फिर मशीन तेल लगा दे जिससे यह खराब ना हो।
  2. इसके अलावा ध्यान रखें की इंजन बैटरी और वायरिंग के आसपास पानी या नमी न हो। नहीं तो इससे नुकसान हो सकता है। इसलिए इन जगहों को कपड़ों से पोंछ कर साफ रखें और इलेक्ट्रिक जगह पर चेक करें, कहीं पर नमी तो नहीं है।
  3. ट्रैक्टर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, वह एक जगह पर खड़ा है तो आपको चार-पांच दिन के अंतराल में ट्रैक्टर को स्टार्ट करना चाहिए। थोड़ा-सा आगे पीछे करके उसका इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे ट्रैक्टर सही रहता है।
  4. ट्रैक्टर में जंग ना लगे तो इसके लिए एंटी रस्ट स्प्रे कर सकते हैं। wd40 एंटी रस्ट स्प्रे है। जिसे ट्रैक्टर के छोटे-छोटे हिस्सों में छिड़का जाता है। इससे क्या होता है कि मेटल पर नमी नहीं जमती है, जंग नहीं लगता है। यह 1 साल तक बाहर या 2 साल तक घर के अंदर जंग और क्षरण को रोकने में सहायक है।
  5. साथ ही ट्रैक्टर को हमेशा शेड के नीचे रखना चाहिए। अगर गैराज नहीं है तो फिर त्रिपाल से ढक कर रखना चाहिए नहीं तो बारिश के पानी से वह खराब हो सकता है, जंग लगने के साथ-साथ कई तरह की समस्याएं खड़ी हो सकती है।
  6. इसके अलावा जब ट्रैक्टर का आप इस्तेमाल करते हैं तो घर लाने के बाद उसकी सफाई कर लें। जिसमें गार्ड। टायर के अलावा चेसिस में जमे कीचड़ को निकाल दे और थोड़ा सा उसे सूखने दे उसके बाद खड़ा करें।
  7. ट्रैक्टर का इस्तेमाल होने से बीच-बीच में उसका पेंट भी उखड़ जाता है, तो ऐसे में वहां पर सफाई करके रेड ऑक्साइड या स्प्रे पेंट डाल सकते हैं। जिससे वह हिस्सा सही रहेगा।
  8. सबसे जरूरी बात यह है कि ट्रैक्टर के साइलेंसर और इनलेट में पानी नहीं जाना चाहिए। उसे रबर टोपी या फिर कोई मोटी पानी से ढक कर रखिए। यहां पर पानी जानें से बड़ा नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़े- Subsidy for Irrigation: सरकार किसानों को सिंचाई के लिए दे रही है 18 हजार रुपये, खरीफ फसल से बंपर उत्पादन मिलेगा

Leave a Comment