करी पत्ता का पौधा जंगल की तरह घना होगा, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा, किचन की ये फ्री की चीज मिट्टी में मिला दें, जानिए बरसात में कैसे तैयार करें नया पौधा

अगर बारिश के मौसम में नया पौधा लगाना चाहते हैं या पुराने पौधे को हरा-भरा और घना बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके तरीके।

करी पत्ता का पौधा

करी पत्ता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसीलिए लोग इसे अपने घर पर लगाते हैं। कई तरह की खाने की चीजें बनाते समय इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप करी पत्ते का नया पौधा लगाना चाहते हैं, बारिश के मौसम में यह अच्छा समय है। आइए आपको बताते हैं कि इस समय करी पत्ता कैसे लगाएं और जिनके घर में करी पत्ता का पौधा है, उन्हें इसकी देखभाल कैसे करनी चाहिए, कौन सी फ्री चीज डालनी चाहिए।

करी पत्ते की देखभाल

करी पत्ते को धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए, अगर आप गमले में लगा रहे हैं तो रेतीली मिट्टी और गोबर की खाद मिलाकर पौधा लगाएं, समय-समय पर कटिंग करें, एक बार हार्ड कटिंग भी करें और फिर से पिंच करें, ताकि नई शाखाएं आएं, पेड़ में करी पत्ते के एक या दो फूल ही रहने चाहिए, बाकी सब हटा देना चाहिए, पानी निकालने का ध्यान रखना चाहिए, और दो से तीन दिन के अंतराल पर पौधे को पानी देना चाहिए

करी पत्ते के लिए मुफ्त की खाद

करी पत्ते के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप नाइट्रोजन युक्त खाद दे सकते हैं। अगर आप बिना किसी खर्च के खाद देना चाहते हैं तो चावल का पानी दे सकते हैं जिसे माड़ कहते हैं। इसके लिए आपको माड़ करना है और उसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाकर मिट्टी में डालना है। ऐसा आप 15 दिन या 1 महीने के अंतराल पर तब तक कर सकते हैं जब तक आपको परिणाम न मिल जाए।

यह भी पढ़े- बरसात के मौसम में घर पर ही फ्री में मिलेगा ताजा धनिया, बाजार से महंगा धनिया खरीदने की जरूरत नहीं, जानिए जून की गर्मी में कैसे उगाएं धनिया

बरसात के मौसम में करी पत्ता कैसे लगाएं

बरसात के मौसम में करी पत्ते को बहुत आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप बीज से लगाएंगे तो बेहतर होगा। आप इसे कटिंग के जरिए भी लगा सकते हैं। बीज से लगाने के लिए आप एक पेपर कप लें, उसमें नीचे के हिस्से में छेंद करे, फिर रेतीली मिट्टी भरें और उसमें बीज डालें, फिर पानी दें। अब जब मिट्टी सूख जाए तो पानी दें। बहुत ज़्यादा पानी न दें, पानी हमेशा भरा रहने से बीज सड़ सकते है। 15 से 20 दिन बाद आप देखेंगे कि यह अंकुरित हो जाएगा। फिर आप इसे किसी बड़े गमले में लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे में लगे कीड़ों का होगा काम तमाम, पौधा फूल-फल की झुंड से भर जाएगा, बस घर में रखी ये 3 चीजे करें इस्तेमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment