बरसात के मौसम में घर पर ही फ्री में मिलेगा ताजा धनिया, बाजार से महंगा धनिया खरीदने की जरूरत नहीं, जानिए जून की गर्मी में कैसे उगाएं धनिया

On: Sunday, June 8, 2025 3:00 PM
गर्मी-बरसात के मौसम में धनिया कैसे उगाएं

अगर आप ताजे हरे धनिए से खाने का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं लेकिन बाजार में महंगी धनिया नहीं खरीदना चाहते तो आइए आपको जून में धनिया उगाने का सही तरीका बताते हैं, जिससे 100 फीसदी सफलता मिलेगी-

बरसात के मौसम में मिलता है महंगा धनिया

गर्मी और बरसात के मौसम में घर पर धनिया उगाना आसान नहीं होता, कई किसान ऐसे हैं जो गर्मी-बरसात के मौसम में धनिया नहीं उगा पाते, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर ही हरा धनिया उगा सकते हैं, इसके लिए यहां हम आपको सही तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमें कुछ बातों का ध्यान रखकर गमले में धनिया उगाया जा सकता है।

गर्मी-बरसात के मौसम में धनिया कैसे उगाएं

जून में कुछ राज्यों में बारिश शुरू हो गई है, जबकि कुछ में अभी भी गर्मी है, तो आइए आपको बताते हैं कि इस समय गमले में धनिया कैसे उगाएं

  • धनिया उगाने के लिए सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि धनिया देसी किस्म लें। जिसके बीज छोटे होते हैं, बड़े बीज नहीं लगाएं। इसलिए देसी धनिया के बीज खरीदें।
  • इसके बाद बीजों को दो भागों में बांट लें। आप बीजों को कुचलकर भी दो भागों में बांट सकते हैं।
  • इसके बाद बीजों को 2 दिन तक पानी में भिगो दें, जिससे अंकुरण क्षमता बढ़ जाती है।
  • फिर आपको अच्छी उपजाऊ मिट्टी लेनी है जिसमें जल निकासी भी अच्छी हो और उसमें बीज छिड़क दें।
  • छिड़काव करने के बाद आपको कोको पीट और खाद का मिश्रण बनाकर बीज के ऊपर छिड़क देना है।
  • फिर पौधे को स्प्रे करके पानी दें। अगर आप पहली बार पानी दे रहे हैं तो ट्राइकोडर्मा मिलाकर फिर से पानी दें।
  • फिर हमेशा साधारण पानी दें, लेकिन स्प्रे बोतल से।

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे में लगे कीड़ों का होगा काम तमाम, पौधा फूल-फल की झुंड से भर जाएगा, बस घर में रखी ये 3 चीजे करें इस्तेमाल

  • इसके बाद अगर आपको लगे कि बीज मिट्टी से ऊपर आ गए हैं तो फिर से खाद और कोको पीट का मिश्रण छिड़कें और पानी डालें।
  • फिर गमले को छाया में रखें। अंकुरण के बाद आप इसे खुली जगह पर रख सकते हैं।

इस समय लगाए गए धनिया में कई तरह की समस्याएं आती हैं जैसे कि अंकुरण न होना और जड़ों का सड़ना। इसके लिए उपाय इस बताये गए। जिसमे आपको बस स्प्रे बोतल से पानी का छिड़काव करना है और पानी की निकासी का ध्यान रखना है। गमले में पानी जमा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़े- ताजे करी पत्ता का लगेगा तड़का, बरसात में करी पत्ता की कटिंग लगाने का है सही मौका, जानिए नया पौधा तैयार करने तथा पुराने पौधे को हरा-भरा बनाने की टिप्स

Leave a Comment