छत्तीसगढ़ के किसान 15 नवंबर से धान की खरीदी होगी। जिसमें किसानों की सुविधा के लिए तुहर टोकन हाथ मोबाइल एप लॉन्च किया गया है।
छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी
छत्तीसगढ़ में धान की खेती बहुतायत किसान करते हैं। जिसमें इस समय धान की फसल तैयार हो गई है, और 15 नवंबर से सरकार धान की खरीदी करेंगे। जिसके लिए किसानों को धान की बिक्री केन्द्रो में लेकर जाना होगा। लेकिन उसके लिए किसानों के पास टोकन होना चाहिए तो किसानों को अब टोकन लेने के लिए केंद्र के सामने लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। वह घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके टोकन कटवा सकते हैं, आइये बताते हैं कैसे।
तुहर टोकन हाथ मोबाइल एप का इस्तेमाल कैसे करें
तुहर टोकन मोबाइल एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। जिसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएंगे, वहां से ऐप को डाउनलोड करेंगे। क्योंकि इसका नया वर्जन आ गया है। इसके बाद उसे ओपन करके किसान पंजीकरण नंबर या फिर आधार नंबर दर्ज करके लॉगिन करेंगे। ओटीपी के माध्यम से सत्यापन होगा, फिर समिति का नाम खरीद केंद्र और धान मात्रा को भरना है। सही-सही आपको जानकारी देनी है। इसके बाद बुकिंग होगी और टोकन नंबर तारीख आपको मिल जाएगी फिर।
किसान तय की गई तारीख को टोकन के साथ में खरीदी केंद्र जाकर धान विक्रय कर पाएंगे। आपको पता ही होगा कि छोटे किसानों को एक टोकन, मध्य किसानों को दो टोकन और बड़े किसानों को तीन टोकन मिलता है।
तुहर टोकन हाथ मोबाइल एप में कब से बुकिंग होगी
तुहर टोकन हाथ मोबाइल एप में टोकन बुक करने के लिए किसान सुबह 8:00 बजे से प्रयास कर सकते हैं. समिति में 9:30 से टोकन जारी होता है जो की 7 दिन तक रहता है। वही तुहर टोकन एप के माध्यम से सुबह 8:00 बजे से टोकन कटवा सकते हैं। अपने सुविधा के अनुसार सप्ताह में कोई भी दिन तारीख चुन सकते हैं। मगर शनिवार को यह टोकन काटने का ऐप बंद रहता है। साथ ही किसान भाइयों को यह जानकारी होनी चाहिए कि बैंक खाता वेरिफिकेशन होने पर ही टोकन जारी होता है। अगर बैंक खाता वेरिफिकेशन नहीं होता तो टोकन जारी करने की अनुमति नहीं होती।
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि 70% किसान मोबाइल के द्वारा टोकन कटवा सकते हैं, और 30% मैन्युअल रूप से समिति में जाकर टोकन कटवा सकते हैं। इससे किसानों को सुविधा सही तरीके से मिल सकेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










