एक बीघा से 1.5 लाख रुपए कमा सकते हैं किसान, आयुर्वेदिक दवाओं में होता है इसका इस्तेमाल, जानिए खर्चा और उत्पादन

On: Saturday, November 22, 2025 12:30 PM
एक बीघा से लाखों रुपए कैसे कमाएं?

कम जमीन से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपको एक ऐसी औषधीय फसल की जानकारी दे रहे हैं जिसकी खेती करके किसान एक बीघा से लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

एक बीघा से लाखों रुपए कैसे कमाएं?

एक बीघा जमीन से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, तो कई तरह की ऐसी औषधीय फसलें हैं जो तगड़ा मुनाफा देती हैं। इनमें अश्वगंधा की खेती भी एक बेहतरीन विकल्प है। अश्वगंधा का इस्तेमाल कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जाता है। इसकी खेती में खर्च भी कम आता है। इसलिए आज इसकी खेती की जानकारी दे रहे हैं जिसमें जानेंगे कि एक बीघा में कितना बीज लगता है, कितनी बार सिंचाई करनी पड़ती है, कितना भाव मिलता है और उत्पादन कितना होता है।

अश्वगंधा की खेती के लिए बीज की मात्रा और बुवाई का समय

यदि किसान एक बीघा में अश्वगंधा की खेती करते हैं, तो उन्हें 4 से 5 किलो बीज की जरूरत पड़ती है। यह खेती के तरीके पर भी निर्भर करता है कि आप किस पद्धति से बुवाई कर रहे हैं। अश्वगंधा की खेती में किसानों को फायदा इसलिए मिलता है क्योंकि इस फसल की जड़, तना, पत्ती और बीज सब कुछ बेचा जा सकता है। अश्वगंधा की बुवाई सितंबर से अक्टूबर के बीच की जाती है। इसकी फसल लगभग 5 महीने में तैयार हो जाती है। इसे करीब चार-पांच पानी की जरूरत होती है। आईए जानते हैं कि सूखी जड़ का उत्पादन कितना मिलता है और इसकी कीमत क्या है।

अश्वगंधा की सूखी जड़ की कीमत कितनी है और उत्पादन कितना मिलता है?

इस समय अगर कीमत की बात करें, तो अश्वगंधा की सूखी जड़ों का भाव मंडी में 35,000 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। उत्पादन की बात करें तो एक बीघा में करीब 4 क्विंटल सूखी जड़ मिल जाती है। इसके अलावा बीज और भूसा भी बेचा जा सकता है। बीज की कीमत लगभग 400 रुपए प्रति किलो भूसा की कीमत लगभग 800 रुपए प्रति किलो। इस तरह से अच्छा भाव किसानों को इसका मिल रहा है।

यह भी पढ़े- नवंबर के अंतिम सप्ताह में यह सब्जी लगा दें, मिलेगा हाईएस्ट मंडी भाव, होगा तिगुना मुनाफा, जानें खेती का तरीका