किसानों के लिए खुशखबरी है, अब घर बैठे खेती के लिए कोई भी कृषि उपकरण मंगवा सकते हैं, कम खर्च में हो जाएगा काम, आइए किराए पर कृषि यंत्र की पूरी जानकारी देते हैं-
खेती के लिए कृषि उपकरण
किसान खेती के काम को जल्दी और समय पर पूरा करने के लिए कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। कृषि यंत्रों में ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेशर, हल, सीड कम फर्टी ड्रिल जैसे कई तरह के कृषि यंत्र आते हैं। लेकिन सभी किसान इन यंत्र को खरीद नहीं सकते। बल्कि किराए पर ले सकते हैं। जिसमें अब किसानों को कृषि यंत्र किराए पर लेने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि घर बैठे फोन के जरिए सरकारी विभाग से कृषि यंत्र उनके खेत पर आ जाएंगे, तो आइए आपको बताते हैं कि यह योजना क्या है और यह कैसे काम करेगी।
घर बैठे कृषि यंत्र कैसे बुक करें
किसान घर बैठे फोन के जरिए यह कृषि यंत्र मंगवा सकते हैं, दरअसल राज किसान कस्टम हायरिंग, राज्य सरकार का ऐप है, इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और फिर कृषि यंत्रों के किराए की बुकिंग से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। जरूरत के हिसाब से जो भी कृषि यंत्र उपलब्ध है, उसे आसानी से बुक और मंगवा सकते हैं।

अब कस्टम हायरिंग सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, ना कृषि यंत्र खरीदने की जरूरत है, घर बैठे ही काम हो जाएगा, कृषि यंत्र खेतों पर ही आ जाएंगे। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों के किसानों को यह सुविधा मिली है।
इस राज्य के किसानों को हुआ फायदा
जैसा कि आप जानते हैं कि राज किसान साथी पोर्टल राजस्थान राज्य सरकार का है और राज किसान कस्टम हायरिंग ऐप भी राजस्थान राज्य सरकार का है। जिसमें राजस्थान के किसान अपने स्मार्टफोन पर राज किसान कस्टम हायरिंग ऐप डाउनलोड करके कृषि उपकरण बुक कर सकते हैं। महंगे कृषि उपकरणों पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, यह कृषि उपकरण किराए पर मिलेंगे। यहां अत्याधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध हैं, जिनसे कई तरह के खेती के काम पूरे किए जा सकेंगे, मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद