UP के किसानों को यूरिया की समस्या से मिला छुटकारा, खरीफ सीजन 2025 में हर दिन 10 से 12 रैक हो रही सप्लाई, जानिए खाद की उपलब्धता

On: Sunday, August 31, 2025 12:08 PM
अगस्त 2025 तक उत्तर प्रदेश में खाद की उपलब्धता

UP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने बताया है कि अगस्त महीने में कितनी यूरिया खाद भेजी गई है और अभी कितना किसानों को मिलना बाकी है।

UP के किसानों के लिए खाद से जुड़ी सूचना

देश के कई राज्यों में किसानों को खाद की समस्या झेलनी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में खरीफ सीजन 2025 के दौरान कई जिलों में यूरिया खाद की कमी देखी जा रही थी। लेकिन सरकार ने किसानों को राहत की खबर सुनाई है। बताया जा रहा है कि केंद्र और राज्य सरकार इस समस्या का हल ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही हैं। सरकार ने जानकारी दी है कि अगस्त 2025 में राज्य में कितनी खाद उपलब्ध है और कितनी खाद इस महीने बांटी गई है।

हर दिन 10 से 12 रैक खाद की सप्लाई

उत्तर प्रदेश में खाद के बारे में बताया गया कि 1 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक केंद्र सरकार द्वारा 301 रैक यूरिया भेजी गई है। इसमें से 277 रैक किसानों को मिल चुकी है, जबकि 34 रैक अभी किसानों को मिलना बाकी है। बताया गया कि 10 से 12 रैक खाद की सप्लाई हर दिन की जा रही है, जिससे किसानों तक खाद पहुँच रही है। इसमें यह भी बताया गया कि 27 और 28 अगस्त को 18 रैक खाद कई जिलों में भेजी गई है।

वहीं सरकार ने किसानों से कहा है कि “भारत यूरिया” और “भारत दवा” जैसे ब्रांड उपलब्ध हैं, जिन्हें किसान खरीद सकते हैं। यह सभी खाद समान गुणवत्ता वाली हैं। किसान दोनों ब्रांड की खाद अपने पास के केंद्र से ले सकते हैं। जरूरत के समय किसानों को सही निर्णय लेकर खाद की खरीदी करनी चाहिए।

अगस्त 2025 में कितनी खाद रही उपलब्ध

अगस्त 2025 तक उत्तर प्रदेश में खाद की उपलब्धता इस प्रकार रही –

  • यूरिया – 5,64,865 मीट्रिक टन
  • डीएपी – 4,07,792 मीट्रिक टन
  • एनपीके – 3,03,440 मीट्रिक टन।

इस तरह प्रदेश में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान स्थानीय बिक्री केंद्रों से खाद की खरीदी कर सकते हैं। अगर किसी तरह की समस्या आती है तो शिकायत दर्ज कराने के लिए 1800-180-1551 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह किसान कॉल सेंटर का टोल-फ्री नंबर है, जिस पर खाद और बीज से जुड़ी समस्या बताई जा सकती है।

अगर किसी दुकानदार पर कालाबाजारी, जमाखोरी या ओवररेटिंग का शक हो तो इसकी जानकारी भी इस नंबर पर दी जा सकती है। साथ ही किसान भाई नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़े- महिलाओं को मिला उपहार पर उपहार, सितंबर में 10 हजार रु देगी सरकार, 6 महीने बाद खाते में आएंगे ₹2 लाख, जानिए योजना