किसान सलाहकारों को 21 हजार रुपए मानदेय मिलेगा, 7 घंटे किसान सलाहकार परामर्श की होगी अवधि, पढ़े बड़ी खुशखबरी

On: Wednesday, August 27, 2025 9:32 AM
किसान सलाहकारों का मानदेय बढ़ाया गया है

किसान सलाहकारों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने मानदेय राशि में बढ़ोतरी कर दी है, जो कि 1 अप्रैल 2025 से जोड़कर उन्हें दी जाएगी।

किसान सलाहकारों का मानदेय बढ़ाया गया है

किसानों की मदद करने वाले किसान सलाहकार, जो किसानों को तकनीकी सलाह देते हैं, सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी देते हैं तथा उत्पादकता और स्थिरता में सुधार करने में मदद करते हैं, उन्हें सरकार अब अधिक मानदेय देगी। बता दें कि बिहार के किसान सलाहकारों को अब 21,000 रुपए मानदेय राशि मिलेगी। पहले किसान सलाहकारों की मानदेय राशि 13,000 रुपए थी, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी की गई है। यह फैसला उनके अच्छे काम को देखते हुए तथा बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर लिया गया है।

1 अप्रैल 2025 से जोड़कर मिलेगा पैसा

जैसा कि आप जानते हैं, अगस्त का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन यह बढ़ी हुई मानदेय राशि किसान सलाहकारों को 1 अप्रैल 2025 से जोड़कर दी जाएगी। इस तरह आप देख सकते हैं कि बिहार के 7,047 किसान सलाहकारों को अब 21,000 रुपए की बढ़ी हुई राशि मिलेगी।

यह भी पढ़े- किसानों के खेतों को चेक करके ₹4500 देगी सरकार, जानिए किन किसानों के खाते में आएगा पैसा

1 घंटा अधिक करना होगा काम

बिहार के किसान सलाहकारों को खुशखबरी तो मिल गई है, लेकिन अब उन्हें एक घंटा अधिक भी काम करना होगा। जैसा कि आपने जाना, उन्हें अब अधिक मानदेय राशि मिलेगी। साथ ही आपको बता दें कि पहले किसान सलाहकार परामर्श की अवधि 6 घंटे थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 घंटे कर दिया गया है। इस तरह अब किसान सलाहकार किसानों के लिए 7 घंटे उपलब्ध रहेंगे और परामर्श सेवा देंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई जो कि मंगलवार के दिन आयोजित हुई थी उसमें लगभग 26 एजेंडो पर मोहर लगाया गया। जिसमें किसान सलाहकारों की मानदेय राशि बढ़ाने का भी फैसला लिया गया।

यह भी पढ़े- Kisan Yojana UP: उत्तर प्रदेश के किसानों को साधने के लिए चल रही ये योजनाएं, जानिए उत्तर प्रदेश के किसान के लिए योजनाएं