सूखी तुलसी में जान फूंक देगी यह लिक्विड खाद, रसोई में रखी इन 3 चीजों से होती है तैयार, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

इस लेख में आपको तुलसी के लिए घर पर कैसे एक लिक्विड खाद तैयार कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है। जिससे पौधा हरा-भरा और घना भी होगा, विकास पौधे का अच्छे से होगा-

गर्मी में तुलसी सूखने की समस्या

इस समय तापमान लगातार बढ़ रहा है जिसका असर पौधों पर भी देखा जा सकता है। जिसमें तुलसी तेज धूप से सूख रही है, कुछ लोग तुलसी को छांव वाली जगह पर रख रहे हैं, फिर भी तुलसी का विकास नहीं हो रहा है, नई पत्तियां नहीं आ रही है, और मुरझाई हुई तुलसी दिखाई पड़ रही है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है तुलसी में जान डालने के लिए यहां पर आपको एक खाद की जानकारी हम देने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले कुछ बातें और भी ध्यान में रखनी है तो चलिए उसके बारे में जानें।

तुलसी की देखभाल

तुलसी में कौन सी खाद देनी है। उसके बारे में आगे आपको बताएंगे। लेकिन उससे पहले आपको बता दे की तुलसी को इस समय धूप से बचाइए। दिन में एक बार पानी दीजिए। बढ़िया तुलसी को पानी से नहला दीजिए। पानी की निकासी का ध्यान रखिए। गमले में तुलसी लगी है तो पानी रुकना नहीं चाहिए। तुलसी में अगर मंजरी यानी की बीज लगते हैं तो उन्हें काटते जाइये।

यह भी पढ़े- गुलाब के पौधे को अप्रैल में दें यह जादुई खाद, फूलों के गुच्छों से भर जाएगा पौधा और माली भी रह जाएंगे हैरान

तुलसी के लिए घर पर बनी खाद

तुलसी के लिए यहां पर आपके घर पर एक लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करने के बारे में बताने जा रहे हैं। यह खाद जैविक है। जिसे बनाने के लिए आपको रसोई में रखी तीन चीजों का इस्तेमाल करना है। सबसे पहले आपको एक बड़ा बर्तन लेना है और उसमें एक लीटर पानी डालना है। फिर एक चम्मच दही, चुटकी भर हल्दी और दो चम्मच इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को डाल देना है। इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को पहले पानी में अच्छे से धोना है, धूप में सुखाना है फिर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

क्योंकि इसमें शक्कर दूध मिला होता है, जो कि नुकसानदायक हो सकता है। इस तरह आपको एक लीटर पानी में एक चम्मच दही, दो चम्मच चाय पत्ती, एक चुटकी हल्दी डालकर 24 घंटे के लिए रख देना है। फिर इसके बाद इसे छानकर तुलसी की मिट्टी में मिलाना है। मिट्टी सूखी हुई होनी चाहिए, साथ ही मिट्टी के हल्की करके डालें। इससे मिट्टी उपजाऊ होगी, पौधे का विकास होगा, नई पत्तियां आएँगी।

यह भी पढ़े- मोगरा तपती गर्मी में भी फूलों से भरा रहेगा, लहसुन का जादू देख चौंक जाएंगे आप, खुशबू से भर जाएगा पूरा मोहल्ला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment