बगीचे के 100 मर्ज की एक दवा, फल-फूल-सब्जी के लिए ये एक खाद है अमृत के समान, घर में बिना पैसे के बनायें, बस समय लगाएं

On: Wednesday, July 30, 2025 5:20 PM
फल-फूल-सब्जी के लिए ये एक खाद

अगर बागवानी करते हैं और फल, फूल, सब्ज़ियाँ आदि लगाया हैं, तो आइए एक ऐसे खाद के बारे में बताते हैं जिसे घर पर ही बनाकर सभी पौधों को दिया जा सकता है।

बगीचे के लिए घरेलू खाद

बगीचे के लिए खाद की ज़रूरत होती है। लोग बगीचे में कई तरह के फूल, फल, सब्ज़ियाँ आदि गमलों में और ज़मीन पर भी लगाते हैं। यह अच्छी बात है, इसके कई फायदे हैं। लेकिन इसमें पैसे भी लगते हैं। खाद देने से ही पौधे बढ़ेंगे, फूल, फल आदि आएंगे, इसीलिए आपको यहाँ एक घरेलू खाद के बारे में बताते हैं, जिसे घर में रखी चीज़ों से बनाया जा सकता है। इसमें कोई अलग से खर्च नहीं आएगा और यह सभी तरह के फल, फूल, सब्ज़ियों और पौधों के लिए एक बेहतरीन खाद है।

यह भी पढ़े- बगीचा बनेगा दवाखाना, मसाले खरीदने की भी झंझट नहीं, यह 10 औषधीय पौधे बरसात में लगा ले, सेहत रहेगी दुरुस्त

फल-फूल-सब्जी के लिए ये एक खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार, जानिए घर पर इस जैविक खाद को बनाने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होगी, इसका इस्तेमाल कैसे करें और इसमें कितने दिन लगेंगे-

  • सबसे पहले एक बर्तन लेना होगा, आप प्लास्टिक की बाल्टी या प्लास्टिक का कंटेनर ले सकते हैं।
  • उसके बाद उसमें गोबर का उपला या वर्मीकम्पोस्ट खाद या गोबर की खाद एक से दो किलो खाद डालें।
  • फिर उसमें लगभग 50 ग्राम सरसों की खली।
  • 50 ग्राम गुड़ डालें ।
  • एक कटोरी दही या छाछ लें।
  • 50 से 60 ग्राम बेसन लें।
  • केले के छिलकों को सुखाकर 5 से 6 टुकड़ों में काटकर डालें।
  • लगभग 3 लीटर पानी डालें।
  • फिर इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और किसी बर्तन से ढक दें।
  • यह खाद लगभग 20 दिन में तैयार हो जाएगी।
  • इसके बाद इसे छानकर इस्तेमाल करें।
  • अगर आप इसे ढककर रखेंगे तो दुर्गंध नहीं आएगी।
  • इसे इस्तेमाल करते समय जितना पानी लें उतना ही इस लिक्विड खाद में डालें और फिर इसे सभी पौधों को दें।
  • इसे आप फल, फूल, सब्जी आदि के पौधों को दे सकते हैं।

यह खाद आप घर के अंदर लगाएं गए पौधों को न दें तो बेहतर होगा क्योंकि यह दुर्गंध दे सकती है

यह भी पढ़े- बरसात में नींबू के पौधे में करें ये 3 काम, डालें ये FREE की खाद, पेड़ में नींबू की बाढ़ आ जाएगी

Leave a Comment