गुड़हल के पेड़ में अगर कलियां नहीं बन रही हैं या कलियां बनकर झड़ रही हैं, फूलों की संख्या कम है तो चलिए कुछ घरेलू और बाजारू खाद की जानकारी देते हैं।
गुड़हल की देखभाल कैसे करें
गुड़हल एक ऐसा फूल है जो कम देखरेख में भी ज्यादा मात्रा में फूल देता है और साल में कई बार खिलता है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे कि-
- गुड़हल को पूरे दिन की धूप मिलनी चाहिए।
- साथ ही बीच-बीच में हार्ड प्रूनिंग करें, जैसे कि फरवरी और बरसात में आप हार्ड प्रूनिंग कर सकते हैं। इससे नई शाखाएं आएंगी और फूलों की मात्रा बढ़ेगी।
- पानी देने का भी ध्यान रखना चाहिए। सुबह या शाम के समय ही पौधे को पानी दीजिए और ध्यान रखें कि जब ऊपर की मिट्टी सूख जाए, तभी पानी देना है। ज्यादा पानी देने से भी कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।
- इसके अलावा जब पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगें तो उन्हें हटा दें, और जो पत्तियां और फूल मिट्टी पर गिरते हैं, उन्हें भी हटा देना है, नहीं तो इससे फंगस की समस्या आती है।
- इसके अलावा बीच-बीच में जब मिट्टी सूख जाए, तो हल्की गुड़ाई भी करते रहें ताकि खरपतवार निकल जाए।

गुड़हल के लिए घरेलू खाद
- गुड़हल के लिए यहां पर एकदम घरेलू खाद की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे देने से पौधे में बहुत मात्रा में फूल आ सकते हैं।
- सबसे पहले, केले के छिलकों को धूप में सुखाकर पीसकर उसका पाउडर बनाना है। एक पौधे में आप एक चम्मच पाउडर देंगे।
- इसके बाद इसमें एक चम्मच अदरक के छिलके का पाउडर भी मिलाना है।
- एक चम्मच चायपत्ती लेनी है, उसे आधा लीटर पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रखना है। फिर छानकर इस्तेमाल करें पानी का।
- आप नीम खली या नीम की पत्तियों का पाउडर भी यहां पर ले सकते हैं। जिसमें एक चम्मच नीम खली चाहिए होगी।
- फिर इन सब चीजों को अच्छे से मिलाकर सूखी हुई मिट्टी में गुड़ाई के बाद डालना है।
- अगर गुड़हल के पौधे की मिट्टी में चीटियां लगी हुई हैं या पेड़ में भी चीटियां हैं, तो इसके लिए आपको मिट्टी के ऊपर हल्का सा हल्दी छिड़क देना है।
गुड़हल के लिए बाजारू खाद
अगर आपके पास घर पर खाद बनाने का समय नहीं है, तो बाजार से खाद खरीदकर दे सकते हैं, जिसमें जैविक खाद भी बहुत सारी आती हैं। यहां पर आपको दो खाद की जानकारी देने जा रहे हैं-
- पहली खाद है ऑर्गेनिक सीड एक्सट्रैक्ट।
- इसके अलावा एप्सम सॉल्ट, जिसे मैग्नीशियम सल्फेट भी कहते हैं, इसे भी दे सकते हैं। यह सस्ता पड़ता है।
1 लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाकर छिड़काव करें। यह 15 दिन में एक बार कर सकते हैं। इससे गुड़हल में ज्यादा फूल आते हैं और कलियां गिरने की समस्या भी नहीं देखने को मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













